ऑपरेशन शीशमहल पार्ट-3: मकराना की जगह लगा वियतनाम का मार्बल, ठेकेदार को मिला एक्स्ट्रा पेमेंट

ऑपरेशन शीशमहल पार्ट-3: अभी तक टाइम्स नाउ नवभारत ने जो आपको दिखाया उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सो कॉल्ड शीशमहल को लेकर वो पेपर दिखाया, जिससे आपको ये पता चला कि चार-पांच कमरों में रहने की बात करने वाले केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए शीशहमल जैसा आवास बनवाया । कम से कम डॉक्यूमेंट्स तो चीख-चीख कर यही बता रहे हैं।

ऑपरेशन शीशमहल पार्ट-3: पिछले दो दिनों से हम आपको ऑपरेशन शीशमहल दिखा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन को लेकर खुलासे कर रहे हैं । 49 घंटे बीत गए हैं...हम सवाल पूछ रहे हैं, देश सवाल पूछ रहा है..लेकिन ना तो अरविंद केजरीवाल की चुप्पी टूटी है...ना ही उनकी पार्टी इस पर साफ साफ बोल रही है । ये वही केजरीवाल हैं। जो लोगों से पाई पाई का हिसाब मांगते थे । लेकिन आज वो पाई पाई का हिसाब क्यों नहीं दे रहे हैं?

संबंधित खबरें

अभी तक आपने क्या देखा

संबंधित खबरें

अभी तक टाइम्स नाउ नवभारत ने जो आपको दिखाया उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सो कॉल्ड शीशमहल को लेकर वो पेपर दिखाया, जिससे आपको ये पता चला कि चार-पांच कमरों में रहने की बात करने वाले केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए शीशहमल जैसा आवास बनवाया । कम से कम डॉक्यूमेंट्स तो चीख-चीख कर यही बता रहे हैं। लेकिन मामला इतना ही नहीं है। आज जो ऑपरेशन शीशमहल पार्ट 3 में हम खुलासा करने जा रहे हैं, उससे इससे भी बड़ा सवाल उठता है । सवाल ये है कि शीशमहल को बनवाने में कट्टर ईमानदारी दिखाई गई या इसमें घोर भ्रष्टाचार है?

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज