Operation SheeshMahal Part-8: सचिवालय में IAS के केबिन में घुसे संदिग्ध, ले गए फाइल्स- फुटेज से खुलासा; बोले केंद्रीय मंत्री- यह अपराध

Operation SheeshMahal Part-8: दरअसल, "टाइम्स नाऊ नवभारत" की ओर से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर किए गए इस ऑपरेशन को दिखाने के बाद लगभग एक महीने से इस पर देश में चर्चा है, जबकि चैनल पर दबाव बनाने के प्रयास के साथ कई किस्म के हमले तक किए गए।

Operation SheeshMahal Part-8: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर हुए'ऑपरेशन शीशमहल' के तहत गुरुवार (25 मई, 2023) को बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ। आपके प्रिय हिंदी खबरिया चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत पर प्रसारित हुए इस ऑपरेशन के आठवें भाग (Operation Sheesh Mahal Part-8) के तहत दिल्ली सचिवाल के भीतर की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई। वीडियो में तीन संदिग्ध आईएएस राजशेखर के केबिन (कमरा नंबर 403) से निकलते दिखे थे। ये संदिग्ध देर रात दो बजे से दो बजकर 36 मिनट के बीच उनके केबिन में घुसे थे और वहां से कुछ फाइलें लेकर निकले। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे ये फाइलें लेकर कहां गए?

इस बीच, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस तरह किसी अफसर के दफ्तर में रात को जाना अपराध है। बीजेपी के प्रवक्ता आशीष सूद ने कहा, "दिल्ली सीएम को अब तक तो इस्तीफा दे देना चाहिए था... वह तो कहते थे कि आरोप लगते ही इस्तीफा होना चाहिए। कट्टर ईमानदार का सच सामने आ गया है।" इस बीच, कांग्रेस नेता लोकेश जिंदल ने बताया कि पूरी आम आदमी पार्टी को आज शर्मसार होना चाहिए, आप अपने अपराध को छिपा रही है।

दरअसल, 'नवभारत' के इस ऑपरेशन के बाद देश भर में केजरीवाल के सरकारी आवास से जुड़े मुद्दे पर बड़ा सियासी विवाद हुआ। लगभग एक महीने से अब तक इस पर देश में चर्चा का माहौल है, जबकि चैनल पर न सिर्फ दबाव बनाने के प्रयास हुए बल्कि कई किस्म के हमलों के साथ नवभारत को रोकने की पुरजोर कोशिशें तक हुईं। हालांकि, यह सियासी मुद्दे से कहीं अधिक धोखे का मसला है। वहीं, सीएम केजरीवाल इस पर खामोश हैं।

End Of Feed