जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, नर्सरी में छिपे हैं 5 आतंकी
अधिकारियों के अनुसार, नर्सरी में लकड़ियां इकट्ठा करने गईं कुछ महिलाओं ने आतंकवादियों को देखा और उन्होंने बताया है कि उनकी संख्या पांच है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी कल रात सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे और यहां छिपे बैठे हैं।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़
Operation underway in JK's Kathua- जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ कर एक घने नर्सरी में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। रविवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया, जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शाम में आधे घंटे से अधिक समय तक भीषण गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच उस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सान्याल गांव के नर्सरी में शाम को तलाशी अभियान शुरू किया था। यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सुंगलान इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
आतंकवादियों ने पुलिस दल पर भारी गोलीबारी की
उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस दल पर भारी गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां क्षेत्र में तैनात कर दी गई हैं। नर्सरी के चारों ओर घेराबंदी मजबूत कर दी गई है और आतंकवादियों को ढेर करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों के अनुसार, नर्सरी में लकड़ियां इकट्ठा करने गईं कुछ महिलाओं ने आतंकवादियों को देखा और उन्होंने बताया है कि उनकी संख्या पांच है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी कल रात सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे और यहां छिपे बैठे हैं।
बच्ची को पहुंची चोट
अधिकारियों ने बताया कि सात वर्षीय बच्ची आंचल कुमार को चोट पहुंची है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अभी तक बच्ची को चोट पहुंचने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात अभियान की निगरानी कर रहे हैं। सेना की राइजिंग स्टार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने 23 मार्च को सान्याल हीरानगर क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। अभियान जारी है।
पति को बंधक बनाया, पत्नी ने दिखाई चतुराई
स्थानीय निवासी अनीता देवी (48) ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने उनके पति को उस समय पकड़ लिया जब वे लकड़ी इकट्ठा करने के लिए पौधशाला गए थे। देवी ने बताया, आतंकवादियों ने हथियार के बल पर मेरे पति को बंधक बना रखा था और मुझे भी पास आने को कहा। लेकिन मेरे पति ने मुझे भागने का इशारा किया और मैं भागने लगी। आतंकवादियों में से एक ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं चिल्लाने लगी, जिससे घास काट रहे दो और लोगों का ध्यान उनकी ओर गया। उन्होंने कहा कि घटना शाम करीब 4.30 बजे हुई और वे सभी घर लौट आए और पुलिस को सूचना दी। जिला विकास पार्षद करण कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा पौधशाला में छिपे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए शुरू किए गए अभियान के बाद पूरे इलाके में भारी गोलीबारी शुरू हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

VIDEO: नौसेना को मिला 'INSV कौंडिन्य', 5वीं सदी के जहाजों से ली गई प्रेरणा; जानें इसकी खासियत

आज की ताजा खबर, 22 मई 2025 LIVE: कोविड के साथ-साथ स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ा, पाक को बेनकाब करने वाला भारतीय डेलिगेशन पहुंचा जापान; पाकिस्तान उच्चायोग का एक अधिकारी निष्कासित

पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ के लिए बनीं 20 पाकिस्तानी चौकियों को तोप से उड़ाया: अधिकारी

भोपाल-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराए निर्माणाधीन पुल के सरिये, सेवाएं हुईं बाधित

सैनिकों की बहादुरी की रक्षा मंत्री ने की तारीफ, बोले -सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान है 'ऑपरेशन सिंदूर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited