बिखरने लगा INDI गठबंधन, हरियाणा में भी पड़ने लगी दरार; जल्द हो सकती है टूट

AAP vs Congress: चुनावी नतीजों के ठीक बाद ही विपक्षी दलों की एकता में भंग पड़ने लगी है। पहले राजस्थान से ये खबर आई कि इंडी गठबंधन में बिखराव शुरू हो गया है, अब हरिणाया में इन चर्चाओं का बाजार गरमा गया है कि विपक्षी गठबंधन INDIA में टूट हो सकती है। यहां आप और कांग्रेस का सफर यहीं तक था।

अब हरियाणा में टूट के कगार पर विपक्षी गठबंधन।

Opposition Alliance INDIA Break: लोकसभा चुनाव के नतीजे आए हुए अभी जुम्मा जुम्मा 4 दिन भी नहीं हुए कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेलवपमेंट इंक्लूजिव अलायंस 'INDIA' में बिखराव शुरू हो गया है। पहले दिल्ली, फिर राजस्थान और अब हरियाणा में भी विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के भविष्य को खतरा दिख रहा है। हरियाणा में भी ये गठबंधन जल्द टूट सकता है।

हरियाणा में पड़ने लगी विपक्षी गठबंधन में फूट

विपक्षी गठबंधन इंडिया में दरार नजर आने लगी है, अब हरियाणा में भी इसके बिखरने की आशंका तेज हो गई है। दरअसल, रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ हरियाणा में हमारा गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक था।

दीपेंद्र हुड्डा।

हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला कर लिया है कि सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वो अकेले ताल ठोकेगी। पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने में पूरी तरीके से सक्षम है। इसलिए कांग्रेस अकेले ही हरियाणा में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमें हरियाणा को बचाना है बदलाव लाना है।
End Of Feed