ईवीएम के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा INDIA गठबंधन, जानें क्या है तैयारी

Opposition to Approach Supreme Court: एक बार फिर ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा गरमा गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी बीच ये जानकारी सामने आई है कि विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' ईवीएम संबंधी चिंताओं को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा।

Supreme Court of India.

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Politics on EVM: क्या सचमुच ईवीएम में कोई गड़बड़ी है, या फिर विपक्षी दलों को अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की आदत सी पड़ गई है? इस सवाल का जवाब फिलहाल दे पाना आसान नहीं है। क्योंकि विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन महाराष्ट्र में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में ईवीएम में कथित हेरफेर को लेकर उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।

चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला

निर्वाचन आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के निर्णय की घोषणा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता प्रशांत जगताप ने की। राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल और जाने-माने वकील एवं कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी के बीच यहां हुई एक बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की गई।

'ईवीएम में कथित गड़बड़ी हुई, जिसके कारण महाराष्ट्र में चुनाव हार गया'

‘इंडिया’ गठबंधन का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के पक्ष में ईवीएम में कथित गड़बड़ी हुई जिसके कारण वह महाराष्ट्र में चुनाव हार गया। बैठक के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में मतदाता सूची से संबंधित अपनी चिंताओं को उठाया, जहां अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित आंकड़े मांगे

कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को मंगलवार को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से जुड़ी विधानसभावार मतदाता सूची ‘एक्सेल शीट’ प्रारूप में मुहैया कराए जाने की मांग की है। चक्रवर्ती ने हाल के दो चुनावों के लिए ‘एक्सेल शीट’ प्रारूप में मतदान केंद्रवार प्रपत्र 20 संबंधी डेटा भी मांगा है। चक्रवर्ती ने अपने पत्र में कहा, ‘‘2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के संबंध में तीन दिसंबर को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आपने और आपकी टीम ने जो समय दिया, उसके लिए एक बार फिर धन्यवाद।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको याद होगा कि हमने आंकड़े प्रस्तुत किए थे, जिनसे पता चलता है कि छह महीने पहले हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में विधानसभा चुनावों में नए मतदाताओं की कुल संख्या और डाले गए मतों में असामान्य वृद्धि हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की ओर से मैं अनुरोध करता हूं कि आंकड़ों को जल्द से जल्द सार्वजनिक किया जाए। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों संबंधी महाराष्ट्र विधानसभावार मतदाता सूची एक्सेल प्रारूप में मुहैया कराई जाए। वर्ष 2024 के विधानसभा चुनावों संबंधी महाराष्ट्र विधानसभावार मतदाता सूची एक्सेल प्रारूप में उपलब्ध कराई जाए। वर्ष 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए एक्सेल प्रारूप में मतदान केंद्रवार प्रपत्र 20 संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराए जाएं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited