सियासी अखाड़ा बना घोसी, अखिलेश सहित बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे, योगी 2 सितंबर को पहुंचेंगे

घोसी में मतदान के लिए बमुश्किल सात दिन बचे हैं, भाजपा और सपा दोनों के दिग्गज जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

घोसी में चुनावी घमासान

Ghosi Bypoll: यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के लिए अग्निपरीक्षा बन गया है। यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी यहां भारतीय जनता पार्टी से सीधी टक्कर ले रही है। बहुजन समाज पार्टी के चुनाव न लड़ने के फैसले और कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और जनता दल यूनाइटेड जैसे अन्य दलों द्वारा सपा उम्मीदवार का समर्थन करने के कारण पूरा विपक्ष घोसी में भाजपा के लिए खतरा पैदा कर रहा है। घोसी सीट भाजपा और सीएम योगी के लिए भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

मतदान में 7 दिन बाकी

घोसी में मतदान के लिए बमुश्किल सात दिन बचे हैं, भाजपा और सपा दोनों के दिग्गज जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घोसी में सभाओं को संबोधित किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 सितंबर को यहां पहुंचेंगे। यूपी कैबिनेट के एक दर्जन से अधिक मंत्री भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए घोसी में डेरा डाले हुए हैं। जबकि प्रमुख सपा नेता शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव अन्य लोगों के साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

दारा सिंह चौहान ने छोड़ी थी सीट

इस सीट पर इसलिए चुनाव हो रहा है क्योंकि सपा विधायक दारा सिंह चौहान इस साल जुलाई में पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। चौहान पिछली योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव से एक महीने पहले इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2022 में दारा सिंह ने घोसी से सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।

End Of Feed