'राज्यपाल के बेटे ने मुझे थप्पड़ मारा, लात मारी...' जानें क्या है सारा विवाद; जिसमें फंसे रघुवर दास के पुत्र

Odisha Politics: ओडिशा राजभवन के अधिकारी पर 'हमले' को लेकर विपक्ष ने ओडिशा के राज्यपाल के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर राजभवन के सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान ने शुक्रवार को ये आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने 5 साथियों के साथ उनसे मारपीट की थी।

रघुवर दास के बेटे पर गंभीर आरोप।

Odisha Raj Bhawan Controversy: बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस समेत ओडिशा के विपक्षी दलों ने पुरी में राजभवन के एक सहायक अनुभाग अधिकारी पर कथित हमला को लेकर राज्यपाल रघुवर दास के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राजभवन के सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान ने शुक्रवार को दावा किया था कि सात जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा के निरीक्षण के दौरान दास के बेटे ललित कुमार और उनके (कुमार के) पांच साथियों ने उनके साथ मारपीट की थी।

ललित कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग हुई तेज

शनिवार को यहां राजभवन के बाहर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की युवा शाखा एवं छात्र शाखा एनएसयूआई ने मांग की कि कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई में देरी की आलोचना की और कुमार की गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रखने का निश्चय किया। पुलिस ने बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया।

'निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर किया हमला'

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष याशिर नवाज ने कहा, 'राज्यपाल के बेटे ने अपने दोस्तों और निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर एक अधिकारी पर हमला किया। छह दिन गुजर गये लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने कुमार की गिरफ्तारी में रूकावट डालने के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप किये जाने का आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई पर जोर दिया।

End Of Feed