संसद में प्रदर्शन को लेकर विपक्ष में फूट, सपा ने कहा-अडानी से बड़ा मुद्दा संभल का है, कांग्रेस ने हमारा साथ नहीं दिया

Opposition Protests in Parliament : अडानी मामले को लेकर विपक्ष ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित विपक्ष के अन्य नेता शामिल हुए। विपक्ष के नेताओं ने काले जैकेट पहनकर नारेबाजी की। इस जैकेट पर लिखा था 'अडानी और मोदी' एक हैं।

संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन करते विपक्ष के नेता।

Opposition Protests in Parliament : अडानी मामले को लेकर विपक्ष ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित विपक्ष के अन्य नेता शामिल हुए। विपक्ष के नेताओं ने काले जैकेट पहनकर नारेबाजी की। इस जैकेट पर लिखा था 'अडानी और मोदी' एक हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अडानी पर लगे आरोपां की जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं कराएंगे। संसद में विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्ष में फूट भी नजर आई। समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा कि हमें इस विरोध प्रदर्शन में नहीं बुलाया गया। संभल का मुद्दा अडानी मुद्दे से ज्यादा बड़ा है। संभल मुद्दे पर कांग्रेस ने सपा का साथ नहीं दिया।

मोदी-अडानी एक हैं-राहुल गांधी

कांग्रेस की अगुवाई वाले इस प्रदर्शन में सपा के साथ तृणमूल कांग्रेस भी शामिल नहीं हुई। संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि 'मोदी जी अडानी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि यदि वह ऐसा कराते हैं तो उनकी भी जांच होगी। मोदी और अडानी एक हैं। दो नहीं एक हैं।'

विपक्ष के इस प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वे अयोध्या की परिक्रमा करें तो तर जाएं।

End Of Feed