'शुतुरमुर्ग अप्रोच' पर चलने वाले विपक्ष को मिला है 'सीक्रेट वरदान': PM ने सदन में समझाया ऐसे तो लगे ठहाके, देखें VIDEO
PM Narendra Modi on Opposition: पीएम ने संसद के निचले सदन लोकसभा में दावा किया कि कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई चीज उनकी अपनी नहीं है, उनका चुनाव चिह्न से लेकर विचारों तक किसी और से लिए हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे जमीन नहीं दिखाई देती है।
PM Narendra Modi on Opposition: अविश्वास प्रस्ताव पर अपने जवाब के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर जुबानी प्रहार किया। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल के नेता शुतुरमुर्ग वाली अप्रोच पर चलते हैं। उन्हें सीक्रेट (गुप्त) वरदान मिला हुआ। यह समझाते हुए उन्होंने बताया कि इस वरदान के तहत वे जिसका बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा।
"गुड़ का गोबर करने में कांग्रेस माहिर...", सदन में बोले PM मोदी; जानिए संबोधन की बड़ी बातें
मोदी के मुताबिक, इस बात का सबसे बड़ा उदाहण आपके सामने खड़ा (अपने संदर्भ में) है। 20 साल हो गए, कुछ नहीं हुआ। सिर्फ भला ही होता गया। देखिए, वीडियोः
पानी पी-पीकर मोदी ने इसके अलावा विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कटाक्ष भी किया। दो टूक कहा कि विपक्षी दलों का यह अविश्वास प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए शुभ होता है। इस प्रस्ताव से तय हो गया है कि जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और राजग को पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़कर बहुमत देगी।
मोदी के मुताबिक, "विपक्ष ने अविश्वास की आड़ में जनता का आत्म-विश्वास तोड़ने की विफल कोशिश की है। कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है और न उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत का अनुमान है।"
वह आगे बोले, कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्तों का इतिहास रहा है कि उन्हें भारत पर, भारत के सामर्थ्य पर कभी भी भरोसा नहीं रहा है। कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई चीज उनकी अपनी नहीं है, उनका चुनाव चिह्न से लेकर विचारों तक किसी और से लिये हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited