सभापति और जया बच्चन के बीच नोकझोंक पर क्या बोले विपक्षी नेता? अविश्वास प्रस्ताव पर दिए संकेत!
Rajya Sabha: राज्यसभा में शुक्रवार को जया बच्चन और सभापति धनखड़ के बीच कहासुनी होने के बाद विपक्षी नेताओं ने बयान दिया है। इस पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि विपक्ष के प्रति ठीक रवैया नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी संकेत दिया है।

सभापति और जया बच्चन।
राज्यसभा में शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के बीच नोकझोंक देखने को मिली। इस पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि आज राज्यसभा में जो भी हुआ वह अप्रत्याशित था और विपक्ष को ऐसा लगा की सभापति का पक्षपात रवैया है। राज्यसभा जो पूरे देश में ऐसा सदन है जो कि मापदंड तय करता है कि पूरे देश में काम कैसे किया जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस को ही नहीं, बल्कि पूरे विपक्ष को ऐसा महसूस हुआ है कि पक्षपात होता है। विपक्ष का जो भूमिका होनी चाहिए, वह देखने को नहीं मिल रही है।
क्या बोले प्रमोद तिवारी?
वहीं, इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये संसदीय परंपरा, नजीर और आश्वासन है कि विरोधी पार्टी के नेता जब भी सदन में अपनी बात रखना चाहे तो उन्हें तरजीह दी जाती है, लेकिन काफी दिनों ने हमारे नेता दल जिनका 50 साल का अनुभव और उनका उद्देश्य गरीबों, पीड़ितों और पिछड़ों की आवाज उठाना है, उनका माइक बंद कर दिया जाता है। वह अपनी बात रख नहीं पाते और माइक बंद हो जाता है।
यह भी पढ़ें: 'ऐसा कोई कैसे कर सकता हैं...' सभापति जगदीप धनकड़ पर जया बच्चन ने लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे चाहिए माफी
घनश्याम तिवारी ने दिया बड़ा बयान
इसके अलावा घनश्याम तिवारी ने कहा कि माननीय नेता के लिए जिन शब्दों का चयन किया वह अपमानजनक और अस्वीकार्य थी। हमने इसको लेकर विशेषाधिकार का नोटिस भी दिया और जानना चाहा कि उसका जवाब क्या आया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जया बच्चन ने भी यही कहा कि अपने कर्तव्यों के समय भाव भंगिमा को देखा जाए। अगर हमें अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं करने दिया जा रहा है। पूरा विपक्ष तानाशाही के खिलाफ है और हम लड़ाई लड़ेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव पर क्या बोले अजय माकन?
राज्यसभा में विपक्ष के साथ पक्षपात के आरोप पर विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ सकती है। इस सवाल पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद अजय माकन ने कहा कि हमारे पास सारे विकल्प खुले हुए हैं। रुल बुक के मुताबिक जो भी होगा हम करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में जुमे की नमाज के बाद फिर भड़की हिंसा, पथराव और आगजगी; भीड़ ने रोकीं ट्रेनें

बिहार में बिजली गिरने से अब तक 61 लोगों की मौत; दिल्ली और यूपी में तेज हवाओं और बारिश ने दी गर्मी से थोड़ी राहत

तेलंगाना में 22 तो छत्तीसगढ़ में 5 माओवादियों ने किया समर्पण; दो के सिर पर लाखों का इनाम

भारत ने किया ‘गौरव’ लॉन्ग-रेंज ग्लाइड बम का सफल परीक्षण, सुखोई ने दागा सटीक निशाना

Panna: वक्फ कानून से अवैध निर्माण करने वालों में खौफ, मदरसा संचालक ने खुद गिरा दिया अवैध मदरसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited