मणिपुर पहुंचते ही विपक्षी सांसदों में दिखा आक्रोश! जानें किसने क्या कहा

Manipur Updates: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के सांसद जमीनी हकीकत का आकलन करने मणिपुर पहुंचे हैं। इस मौके पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं और हम सभी को मणिपुर में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए।

Manipur Visit

विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंचा।

Manipur News: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचा। विपक्षी दलों के सांसदों का दल तीन मई से पूर्वोत्तर राज्य में भड़की जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए कई राहत शिविरों का दौरा करेगा। सांसद दिल्ली से विमान के जरिये मणिपुर पहुंचे हैं।

अधीर रंजन बोले, 'हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं'

सांसदों का प्रतिनिधिमंडल चुराचांदपुर में राहत शिविरों में रह रहे कुकी समुदाय के पीड़ितों से मिलने जाएगा, जहां हाल में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यहां पहुंचने के बाद कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा की घटनाओं ने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा, 'हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं और हम सभी को मणिपुर में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए।' अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि 'राज्यपाल से हमारी कई मांगें हैं, हम कोई भी फैसला लेने से पहले एक सर्वेक्षण कराना चाहते हैं और आपस में चर्चा करना चाहते हैं।'

हम मणिपुर के लोगों की मांग सुनने आए हैं- गौरव गोगोई

वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'इंफाल लौटने के बाद चौधरी के नेतृत्व वाली टीम मेइती समुदाय के पीड़ितों से मिलने के लिए सड़क मार्ग से बिष्णुपुर जिले के मोइरांग कॉलेज में एक अन्य राहत शिविर में जाएगी।' गोगोई कहते हैं कि 'हम चाहते हैं कि जनता की मांग सुनी जाए और हम लोगों की मांग का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। हम मणिपुर के लोगों और उनकी चिंताओं का प्रतिनिधित्व करने आए हैं।'

राज्यपाल ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का किया दौरा

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का दौरा किया, उन्होंने कहा, 'लोग पूछ रहे हैं कि राज्य में शांति कब बहाल होगी। मैं लगातार कोशिश कर रही हूं कि शांति बहाल करने के लिए दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे से बात करें। हम उनसे भी बात कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों से इस प्रक्रिया में मदद करने को कहा गया है।' विपक्षी सांसदों के दो दिवसीय यात्रा पर मणिपुर के राज्यपाल ने कहा, 'मैं उनसे राज्य में शांति बहाल करने में योगदान देने की अपील करती हूं।'

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को दो टीम में बांटा गया!

प्रतिनिधिमंडल के दौरे के संबंध में एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'वे सुरक्षा कारणों से इंफाल से हेलिकॉप्टर के जरिए चुराचांदपुर जाएंगे। इस समय केवल एक हेलिकॉप्टर उपलब्ध है, इसलिए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को दो टीम में बांटा जाएगा और हेलीकॉप्टर उन्हें पहुंचाने के लिए दो चक्कर लगाएगा।' मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के एक सूत्र ने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य सांसदों की एक टीम पहले चुराचांदपुर पहुंचेगी और चुराचांदपुर कॉलेज के लड़कों के छात्रावास में स्थापित एक राहत शिविर का दौरा करेगी। सूत्र ने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और अन्य सांसदों की एक टीम चुराचांदपुर में डॉन बॉस्को स्कूल में एक राहत शिविर का दौरा करेगी।

राज्यपाल से ये अपील करेगा 'INDIA' का प्रतिनिधिमंडल

विपक्षी सांसदों की दूसरी टीम इंफाल पूर्वी जिले के अकंपत में ‘आइडियल गर्ल्स कॉलेज’ राहत शिविर जाएगी और इंफाल पश्चिमी जिले के लेम्बोइखोंगांगखोंग में एक अन्य शिविर का दौरा करेगी। एमपीसीसी के अधिकारी ने कहा, 'प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह राजभवन में राज्यपाल अनसुइया उइके से मिलेगा और मणिपुर की मौजूदा स्थिति एवं शांति बहाल करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर बात करेगा।' इस प्रतिनिधिमंडल के रविवार दोपहर तक दिल्ली लौटने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited