Onion Price: प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे MP, बढ़ती कीमत पर सरकार को घेरा, MSP की उठाई मांग

Onion Price Protest: संसद भवन में प्रदर्शन करने वालों में नेताओं में तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसद शामिल थे। इन्होंने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने ‘किसान को एमएसपी दो’ और ‘किसानों से अन्याय बंद करो’ के नारे भी लगाए।

प्याज की बढ़ती कीमत पर संसद में प्रदर्शन।

मुख्य बातें
  • बाजार में प्याज की कीमत प्रतिकिलो 50 किलोग्राम पहुंच गई है
  • नए प्याज के बाजार में आने तक कीमतें ऊंची बनी रह सकती हैं
  • सासंदों ने प्याज की माला पहनी, सरकार से कीमत करने की मांग की
Onion Price Protest: देश भर में प्याज की कीमतों में उछाल आ गया है। कीमत पचास रुपए तक पहुंच गई है। आने वाले दिनों में इसके दाम में और वृद्धि हो सकती है। प्याज की कीमत में हो रही वृद्धि से आम आदमी तो परेशान ही है, अब यह मुद्दा संसद तक पहुंच गया है। विपक्षी दलों के सांसद गुरुवार को प्याज की माला पहनकर संसद परिसर पहुंचे और अधिक कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने सरकार से प्याज की कीमत कम करने की मांग की। शिवसेना उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं दे रही है लेकिन अपनी सरकार चलाने के लिए अपने गठबंधन के दो दलों को एमएसपी दे दिया।

गुजरात को निर्यात की इजाजत लेकिन महाराष्ट्र को नहीं-प्रियंका

शिवसेना सांसद ने कहा कि इस सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन वह उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी नहीं दे रही है। प्रियंका ने सरकार पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के किसान चाहते हैं कि वे अपनी प्याज का निर्यात कर सकें लेकिन प्याज का निर्यात करने पर सरकार ने रोक लगाई हुई है जबकि गुजरात के किसानों को प्याज का निर्यात करने की इजाजत है। सरकार महाराष्ट्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
End Of Feed