'INDIA' की अगली बैठक आखिर टल ही गई! जानें क्या तारीख में बदलाव की वजह
Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' की बैठक टाल दी गई है, ऐसा दावा सूत्रों ने किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये बताया गया है कि अगस्त में होने वाली 'इंडिया' बैठक अब सितंबर में होगी। आपको हम समझाते हैं कि अगर इस बैठक को टालने का फैसला लिया गया है, तो इसकी क्या-क्या वजह हो सकती है।
अगस्त में होने वाली 'इंडिया' बैठक अब सितंबर में होगी।
INDIA Next Meeting News: विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA)' की अगली बैठक अगस्त के बजाय अब सितंबर में हो सकती है। सूत्रों के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि 25 और 26 अगस्त को होने वाली इस बैठक को रिशेड्यूल किया गया है। अब यह बैठक सितंबर महीने के पहले सप्ताह में हो सकती है। वजह ये बताई जा रही है कि ज्यादातर नेताओं का शेड्यूल अगस्त में काफी बिजी है, ऐसे में बैठक को टाल दिया गया है।
क्या है बैठक टलने के पीछे का असल कारण
कहा ऐसा जा रहा है कि अगस्त में कई नेता व्यस्त रहने वाले हैं, जिसके चलते अब 'इंडिया' की बैठक सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी। जिसमें 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। वहीं विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई थी। इसी बैठक के दौरान इस गठबंधन का नाम 'इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA)' रखा गया था। मगर सवाल ये है कि क्या बैठक टलने की असल वजह यही है, जो बताया जा रहा है?
क्या शरद पवार की है कोई भूमिका?
'INDIA' की तीसरी बैठक से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने वाले हैं। जिसे लेकर गठबंधन के कुछ नेताओं ने चिंता जाहिर की है। पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि शुक्रवार को इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक के दौरान कुछ सदस्यों ने उस समारोह में पवार के मुख्य अतिथि होने पर चिंता जताई, जिसमें मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। यहां ये समझना जरूरी है कि बैठक टलने में क्या सचमुच शरद पवार का कोई रोल है।
क्या विपक्षी दलों की बढ़ने वाली है चिंता?
सूत्रों ने दावा किया है कि बीच अगस्त से एनसीपी प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे। अगर पवार बैठक में शामिल नहीं होते हैं, तो विपक्षी नेताओं की चिंता का और बढ़ना लाजमी है। फिलहाल विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर दौरे पर है, जिसमें 16 विपक्षी दलों के 21 नेता शामिल हैं. शनिवार को ये प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंचा। जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। रविवार को विपक्षी दलों के नेता मणिपुर की राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited