Opposition Parties Meeting: बनेगा कॉमन एजेंडा, एक साथ लड़ेंगे चुनाव, सभी पार्टियों में बनी सहमति, जानिए किसने क्या कहा

Opposition Parties Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मेजबानी में मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई जिसमें 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई।

Opposition Parties Meeting: बिहार की राजधानी पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में 17 विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर हुई जिसमें 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद संयुक्त विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा की सभी ने एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमित जताई। मोदी देश हित में काम नहीं कर रहे हैं। अगली मीटिंग में सब कुछ फाइनल हो जाएगा। अगली बैठक कुछ दिन के बाद सब पार्टियों की फिर से की जाएगी। अगली बैठक में तय होगा की कौन कहां लड़ेगा। जो शासन में है वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं। वे सब इतिहास बदल रहे हैं। हम सबका अभिनंदन करते हैं। अगली बैठक 10 या 12 जुलाई को शिमला में होगी।

लालू प्रसाद यादव

विपक्षी बैठक पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है। अब हम फिट हो गए हैं और बढ़िया से बीजेपी को फिट कर देना है। सब एक साथ है अब आगे की और तैयारियां होंगी। एक होकर रहना है इस बार एक रहेंगे तो कोई ताकत नहीं जीत सकती। बजरंगबली इस बार नाराज़ हो गए हैं , अब हनुमान जी हमलोग के साथ हो गए हैं। भाजपा और मोदी का इस बार जाना तय है। राहुल जी शादी अब कर लीजिए हमलोग बारात चलें। देश टूट के कगार पर खड़ा है, नरेंद्र मोदी अमेरिका में चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं, हनुमान जी ने कर्नाटक में ऐसा गदा मारा की राहुल की पार्टी जीत गई, हनुमान जी अब हमारे तरफ आ गए हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 के लिए एजेंडा बना रहे हैं। कॉमन एजेंडा तैयार होगा। 10 या 12 जुलाई को शिमला में बैठक होगी। हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा। एकजुट होकर 2024 लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए हम नीतीश को धन्यवाद करते हैं।

End Of Feed