Opposition Parties Meeting: बनेगा कॉमन एजेंडा, एक साथ लड़ेंगे चुनाव, सभी पार्टियों में बनी सहमति, जानिए किसने क्या कहा
Opposition Parties Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मेजबानी में मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई जिसमें 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई।
Opposition Parties Meeting: बिहार की राजधानी पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में 17 विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर हुई जिसमें 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद संयुक्त विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा की सभी ने एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमित जताई। मोदी देश हित में काम नहीं कर रहे हैं। अगली मीटिंग में सब कुछ फाइनल हो जाएगा। अगली बैठक कुछ दिन के बाद सब पार्टियों की फिर से की जाएगी। अगली बैठक में तय होगा की कौन कहां लड़ेगा। जो शासन में है वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं। वे सब इतिहास बदल रहे हैं। हम सबका अभिनंदन करते हैं। अगली बैठक 10 या 12 जुलाई को शिमला में होगी।
लालू प्रसाद यादव
विपक्षी बैठक पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है। अब हम फिट हो गए हैं और बढ़िया से बीजेपी को फिट कर देना है। सब एक साथ है अब आगे की और तैयारियां होंगी। एक होकर रहना है इस बार एक रहेंगे तो कोई ताकत नहीं जीत सकती। बजरंगबली इस बार नाराज़ हो गए हैं , अब हनुमान जी हमलोग के साथ हो गए हैं। भाजपा और मोदी का इस बार जाना तय है। राहुल जी शादी अब कर लीजिए हमलोग बारात चलें। देश टूट के कगार पर खड़ा है, नरेंद्र मोदी अमेरिका में चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं, हनुमान जी ने कर्नाटक में ऐसा गदा मारा की राहुल की पार्टी जीत गई, हनुमान जी अब हमारे तरफ आ गए हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 के लिए एजेंडा बना रहे हैं। कॉमन एजेंडा तैयार होगा। 10 या 12 जुलाई को शिमला में बैठक होगी। हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा। एकजुट होकर 2024 लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए हम नीतीश को धन्यवाद करते हैं।
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी ने मुझे बिहार का लिट्टी चोखा खिलाया। बीजेपी और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रहे हैं। हिंदुस्तान की संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है। ये विचारधारा की लड़ाई है। हम सब एक साथ खड़े हैं। हममें थोड़े डिफरेंसेस हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।
ममता बनर्जी
टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम बहुत अच्छे तरीके मिले। पटना से जो शुरु होता है अच्छे तरीके से होता है। 17 पार्टियों के नेता मिले। हम लोग एक हैं। हम लोग एक साथ में लड़ेंगे। हमें विपक्ष मत कहो। हम भी देश के नागरिक हैं। हम भी भारत माता कहते हैं। जो खिलाफ में बोलता है उस पर ईडी लगा देता है। जो पटना से शुरू होता है वो जनआंदोलन बनता है। बेरोजगारी के बारे में मोदी सरकार को चिंता नहीं है। हम बीजेपी के काले कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। अगर इस बार बीजेपी सत्ता में आती है तो फिर चुनाव नहीं होगा। बीजेपी तानाशाही सरकार चला रही है। उन्होंने कहा कि पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है। हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा। बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए।
उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूटीबी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे। जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे। शुरूआत अच्छी रही है।
अखिलेश यादव
विपक्षी बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे।
नीतीश कुमार
विपक्षी बैठक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां पर सबसे अच्छी मुलाकात हुई है और एक साथ चलने की सहमति हुई है और उसके बाद अगली बैठक एक और होगी। ये बैठक अगले महीने होगा। सब लोगकर मिलकर चलेंगे। अगली बैठक कुछ दिन के बाद सब पार्टियों की फिर से की जाएगी। अगली बैठक में तय होगा की कौन कहां लड़ेगा। जो शासन में है वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं। वे सब इतिहास बदल रहे हैं। हम सबका अभिनंदन करते हैं।
महबूबा मुफ्ती
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है उसका प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है। इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वहीं हो रहा है जो हमारे साथ हुआ है। हमने जिस महात्मा गांधी, नेहरू के मुल्क के साथ हाथ मिलाया है वही आइडिया ऑफ इंडिया है।
नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है। हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है। यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है। मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है। वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता?
तमिलनाडु CM एमके स्टालिन
पटना में विपक्ष की बैठक से चेन्नई लौटने पर DMK अध्यक्ष और तमिलनाडु CM एमके स्टालिन ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए आज बिहार में विभिन्न विपक्षी दलों की मंत्रणा बैठक हुई। सभी विपक्षी पार्टियों का लक्ष्य बीजेपी को हराना है। हमने अभी प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में तय नहीं किया है। उन्होंने राज्य में प्रभाव रखने वाली पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन बनाने का सुझाव दिया और अगर ऐसा संभव नहीं होता है, तो सीट बंटवारे पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि चुनाव के बाद कोई गठबंधन नहीं होना चाहिए, बल्कि एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बननी चाहिए और जहां आवश्यक हो,साझा उम्मीदवार उतारे जाने चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited