Opposition Parties Meet: 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी 'INDIA' की अगली बैठक, जानें खास बातें
Opposition Alliance INDIA Meet: जयराम रमेश ने बताया है कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की अगली बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी। यह बैठक हाल में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में होगी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की अगली बैठक कब?
INDI Alliace Meeting News: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की राष्ट्रीय राजधानी में 19 दिसंबर को होने वाली अगली बैठक में एक 'मुख्य सकारात्मक एजेंडा' बनाना, सीटों के बंटवारे और संयुक्त रैलियां आयोजित करने के कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ' विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को अपराह्न तीन बजे नयी दिल्ली में होगी।'
विपक्षी दलों की एकजुटता पर क्या बोले जयराम रमेश?
यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में होगी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि लोगों ने 'मोदी की गारंटियों' में विश्वास जताया है और लोग 2024 में फिर से उनकी सरकार चुनेंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाये रखते हुए 'मैं नहीं, हम' नारे के साथ आगे बढ़ने का है।
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर क्या बोले कांग्रेस नेता?
कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी दलों के समक्ष अब चुनौती अगले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए वैकल्पिक सकारात्मक एजेंडे के साथ सामने आने की है। उन्होंने कहा, 'चुनाव नतीजे उन मुद्दों की अस्वीकृति नहीं हैं, जो इस चुनाव प्रचार अभियान में उठाए गए थे।' उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि पार्टी 2024 में भाजपा से मुकाबला करने के लिए लीक से हटकर सोचेगी। उन्होंने कहा कि 'मैं नहीं, हम' संभावित नारा है, जिस पर विपक्षी दल मोदी का मुकाबला करने के लिए काम करेंगे। पार्टी नेता ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए मुख्य सकारात्मक एजेंडा तय करना विपक्षी दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, जिससे उन्हें भाजपा से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।
इस बैठक के दौरान सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस ने 'बढ़ती' आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण, मूल्य वृद्धि और महंगाई के मुद्दों को उठाया था और इन मुद्दों के अगले लोकसभा चुनाव के दौरान भी छाये रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दस वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेगा। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान विपक्षी दल सीट बंटवारे, संयुक्त चुनावी रैलियां आयोजित करने की योजना बनायेंगे और उनके लिए एक साझा कार्यक्रम तैयार करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन जाति आधारित गणना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को आगे बढ़ा सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी 17 से 19 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगी और बैठक में भाग लेने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और शूटर बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था
हरियाणा: कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से निकाला, खुद को प्रवक्ता बताकर कर रहे थे बयानबाजी
Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, एक पैरा ट्रूपर शहीद, 3 जवान घायल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीईएसएल के ‘ईवी एज ए सर्विस’ प्रोग्राम का अनावरण किया
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited