विपक्ष ने उठाया 'झुनझुना मंत्रालय' का मुद्दा, NDA के सहयोगियों पर किया कटाक्ष; तो छिड़ा सियासी संग्राम

NDA vs INDIA: विपक्ष ने मोदी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे पर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी मंत्रिमंडल में भाजपा नेताओं का दबदबा है। अधिकांश मलाईदार मंत्रालय बीजेपी नेताओं को मिले हैं, जबकि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को झुनझुना थमा दिया गया है। अब इस मसले पर सियासत गरमा गई है।

मंत्रालयों के बंटवारे पर गरमाई सियासत।

Opposition Slams BJP on Portfolio: मोदी सरकार 3.0 के गठन के ठीक बाद ही विपक्षी दलों ने नई सियासी चाल चलनी शुरू कर दी है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार 3.0 में एनडीए के घटक दलों को 'झुनझुना मंत्रालय' थमा दिया गया है। जिसके बाद से वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और शिवसेना (यूटीबी) से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गंभीर आरोप लगाया है। जिस पर भाजपा ने पलटवार किया है।

विपक्ष ने सरकार पर लगाया 'झुनझुना मंत्रालय' थमाने का आरोप

सियासत में साम दाम दंड भेद सभी का इस्तेमाल होता है। विपक्ष ने इसे अपना बड़ा हथियार बना लिया है, जिसके तहत विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के नेताओं ने मोदी सरकार पर ये आरोप लगाया है कि भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को बड़े विभाग नहीं दिए। आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने कहा कि एनडीए के घटक दलों को 'झुनझुना मंत्रालय' थमा दिया गया है। वहीं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे के बाद भाजपा के सहयोगी नीतीश कुमार और एन चंद्रबाबू नायडू 'असंतुष्ट' हैं। राउत ने नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे पर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी मंत्रिमंडल में भाजपा नेताओं का दबदबा है। अधिकांश मलाईदार मंत्रालय बीजेपी नेताओं को मिले हैं, जबकि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को झुनझुना थमा दिया गया है।

अपने सहयोगी और घटक दलों को दबाती है भाजपा- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि गृह, रक्षा, वित्त, विदेश, वाणिज्य, सड़क, रेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जल शक्ति, पेट्रोलियम और दूरसंचार मंत्रालय नहीं, एनडीए के घटक दलों के हिस्से में सिर्फ 'झुनझुना मंत्रालय' आया है। भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी और घटक दलों को दबाती है, यह बात मंत्रालय के बंटवारे के बाद सामने आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी भाजपा किसी के साथ सहयोगी बनकर काम करती है तो उसका सब कुछ छीन लेती है। शरद पवार की घड़ी चुरा ली। उद्धव ठाकरे का तीर-कमान चुरा लिया। भाजपा हर राज्य में तोड़फोड़ की राजनीति करती है। पार्टियों को तोड़ती है। सरकार गिराती है। उन्होंने 10 साल में यही काम किया। भाजपा ने एनडीए के घटक दलों को जो मंत्रालय दिया है, उसके बाद अगला कदम उनकी पार्टियों को खत्म करने का होगा।

End Of Feed