विपक्ष को कैसा लगा Budget 2024, थरूर से लेकर मनीष तिवारी ने दी प्रतिक्रिया
Budget 2024 : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'बजट में यह अब तक का सबसे छोटे भाषणों में से एक था। इससे कुछ बाहर नहीं आया। हालांकि, सुनने में अच्छी लगने वाली बातें कही गईं। ठीस चीजें बहुत कम हैं। वित्त मंत्री ने विदेशी निवेश के बारे में बात की लेकिन उन्हें पता नहीं कि इस निवेश में कमी आई है।
बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया।
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को 2024 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने ‘अमृत काल’ की रणनीतिक रूपरेखा पेश करते हुए कहा कि 2047 तक भारत विकसित होगा और प्रत्येक देशवासी के सपने साकार होंगे। वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं करते हुए कर दाताओं को कोई राहत नहीं दी। जबकि मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लाने की बात कही। हमेशा की तरह सरकार का यह बजट विपक्ष को पसंद नहीं आया और उसने इसकी आलोचना की।
घाटे का बजट चिंता की बात-मनीष तिवारी
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि 'यह लेखानुदान था। इसका एक ही लक्ष्य वित्तीय वर्ष की पहले तिमाही तक सरकार को चलाने के लिए फंड का इंतजाम करना होता है। चिंता वाली बात यह है कि 18 लाख करोड़ रुपए के घाटे का बजट पेश किया गया है। इसका मतलब यह है कि अपना खर्चा पूरा करने के लिए सरकार उधार ले रही है। यह आंकड़ा अगले साल और बढ़ जाएगा।'
कोई ठोस प्रावधान नहीं-थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'बजट में यह अब तक का सबसे छोटे भाषणों में से एक था। इससे कुछ बाहर नहीं आया। हालांकि, सुनने में अच्छी लगने वाली बातें कही गईं। ठीस चीजें बहुत कम हैं। वित्त मंत्री ने विदेशी निवेश के बारे में बात की लेकिन उन्हें पता नहीं कि इस निवेश में कमी आई है। देश की समस्याओं से निपटने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है।'
बजट में कुछ नहीं-कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि बजट में कुछ नहीं है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि असली बजट जुलाई में आएगा। हम लोगों को लाभान्वित होते, पर्यटन एवं उद्योग को बढ़ते हुए देखना चाहते है। इससे देश प्रगति करेगा।
पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ाया
वित्त मंत्री ने कहा कि 2024-25 के लिए देश का पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये या सकल घरेलू उत्पाद का 3.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में पूंजीगत व्यय तीन गुना होने से आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन पर कई गुना प्रभाव पड़ा है। मंत्री ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों ने 1,000 नए विमानों का ठेका दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा, रुक-रुक कर गोलीबारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited