मोदी-अडानी भाई भाई के नारे के बीच पीएम, कांग्रेस को बार बार नकार रहा है देश फिर नहीं आ रहे बाज,

राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सदन में मोदी -अडानी के नारे भी लगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश बार बार नकार रहा है फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं।

राज्यसभा में नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में जवाब दिया। लेकिन विपक्ष का होहल्ला जारी रहा। विपक्षी शोर के बीच पीएम मोदी कुछ समय के लिए रुके। लेकिन पलट कर कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतनी ही खिलेगा। उनके भाषण के शुरूआत से लेकर अंत तक मोदी-अडानी भाई भाई के नारे लगाते रहे। पीएम मोदी ने कहा कि कष्ट उन लोगों को हो रहा है जिनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। लेकिन वो साफ करना चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कमजोर नहीं पड़ेगी। हमारी सरकार वो सरकार नहीं है जो सिर्फ योजनाएं बनाती है बल्कि जमीन पर उसे उतारती भी है। देश के हजारों गांव जहां बिजली नहीं थी वो जगमगा रहे हैं। ये वो गांव थे जहां आदिवासी समाज के लोग रहा करते थे। लेकिन उनकी सुध किसी ने नहीं ली। देश के 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed