नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्ष का हल्लाबोल, गौतम अडानी, महंगाई, आजाद आवाज पर घेरेबंदी

Opposition Party against Narendra Modi:नरेंद्र मोदी सरकार पर हल्लाबोल करते हुए विपक्षी दलों ने कहा कि आजाद आवाज को दबाया जा रहा है, जो सरकार के काम से सहमत ना हो उसे देशद्रोही घोषित कर दो। अपने लोगों के लिए एक नियम विपक्षी दलों के लिए दूसरे नियम को अमल में लाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है। बता दें कि विपक्षी दलों ने संसद से लेकर विजय चौक तक तिरंगा यात्रा निकाला।

मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Opposition Party against Narendra Modi: नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र के बारे में बहुत बातें करती है, लेकिन जो कहती है उसके मुताबिक चलती नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हजारों करोड़ का बजट सिर्फ 12 मिनट में बिना चर्चा के पास किया गया। Opposition पार्टी पर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगाया। लेकिन सदन तो सत्तापक्ष ने नहीं चलने दिया। 52 साल के पॉलिटिकल कैरियर में ऐसा कभी नहीं देखा। हमने अडानी का मसला उठाया। सभी 18 पार्टियों ने ने ये पूछा की अडानी की संपत्ति ढाई साल में 12 लाख करोड़ कैसे हो गई।मोदी जी एक ही पूंजीपति को इतना बढ़ावा क्यों दे रहे है। रेल हो हवाई जहाज हो।गरीबों की सभी संपत्ति को LIC सारे पैसे उनको क्यों दिया।

संबंधित खबरें

जेपीसी में संख्या कम थी फिर भी सच आता सामने

संबंधित खबरें

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल जी ने भी यही सवाल पूछा। मोदी जी और अडानी जी कितने विदेश दौरे पर गए। आपके वजह से उनको क्या फायदा मिला। इसलिए हम JPC की मांग कर रहे थे। कमेटी में तो ज्यादा सदस्य सत्ता पक्ष के ही होते तब भी आप क्यों भाग रहे हैं।हमारे लोग JPC में कम होते, लेकिन अडानी मामले से जुड़े कागजात को जांचने का मौका मिलता।राहुल जी ने सवाल उठाया इसीलिए उनके विदेश के एक इंटरव्यू का हवाला देकर माफ़ी मांगने पर अड़े है।मुझे लगता है कि दाल में कुछ काला है। उनका अडानी से कुछ रिश्ता है, तभी तो वो जांच से डरते है।

संबंधित खबरें
End Of Feed