मोदी को हराना है तो विपक्ष को लाना होगा बड़ा चेहरा, कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने की PM की तारीफ और बताए उम्मीदवार के नाम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस उत्साहित है। इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी आज सबसे बड़ा चेहरा हैं। विपक्ष को मोदी को हराने के लिए बड़ा चेहरा ही लाना होगा। प्रियंका गांधी वाड्रा को विपक्ष पीएम उम्मीदवार बनाए।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अति उत्साह में है। उसने 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकना शुरू कर दिया है। इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष से अपील की कि प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री उम्मदीवार बनाया जाए। उन्होंने बात बात में नरेन्द्र मोदी की तारीफ की उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी आज सबसे बड़ा चेहरा हैं। नरेन्द्र मोदी की इमेज लॉर्जर देन लाइफ हो चुकी है। लिहाजा मोदी को हराना है तो विपक्ष को बड़ा चेहरा ही लाना होगा।

प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि 2024 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी को हराना है तो प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने पर विपक्ष को सहमत होना होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रियंका गांधी को PM उम्मीदवार घोषित करे। मोदी को हराने का एकमात्र यहीं उपाय है। कृष्णम ने कहा कि प्रियंका गांधी के नाम पर विपक्ष सहमत हो।

आचार्य प्रमोद कृष्णम की इस अपील पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने खरी खरी सुना दी। सौगत रॉय ने कहा कि मैं राहुल गांधी को तो जानता हूं लेकिन प्रियंका गांधी के बारे में कुछ नहीं जानता और कहा कि कांग्रेस का प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने वाला बयान गैर जिम्मेदाराना है और इस बयान से सिर्फ कनफ्यूजन होगा।

End Of Feed