लोकसभा स्पीकर पद को लेकर नहीं बनी सहमति, ऐसे बिगड़ी बात, अब ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला

कांग्रेस का कहना है कि सरकार, विपक्ष को डिप्टी-स्पीकर पद देने को तैयार नहीं हुई, इसलिए विपक्ष ने स्पीकर पद पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है। अब ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला होगा।

ओम बिरला-के सुरेश के बीच मुकाबला

Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर पेच फंस गया है और इस पर आम सहमति नहीं बन पाई है। स्पीकर पद पर एनडीए के उम्मीदवार को लेकर विपक्ष की असहमति के बीच विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। विपक्ष ने कांग्रेस सांसद के सुरेश इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। के सुरेश ने नामांकन भी भर दिया है। सरकार, विपक्ष को डिप्टी-स्पीकर पद देने को तैयार नहीं हुई, इसलिए विपक्ष ने स्पीकर पद पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है।

नहीं बन पाई सहमति

लोकसभा स्पीकर पद पर चयन को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

दोनों नेताओं का अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव दाखिल हो चुका है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है इस बार लोकसभा में अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को वोटिंग होने जा रही है। हालांकि सदन में संख्या बल की बात करें तो एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीतना तय माना जा रहा है।

End Of Feed