राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव, 60 सांसदों के हस्ताक्षर
डिया ब्लॉक अब सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर असंतोष जता रहा है, और उन पर राज्यसभा में कुछ सांसदों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया दिखाने का आरोप लगा रहा है।



जगदीप धनखड़
Jagdeep Dhankhar: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है । जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने आज राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस पेश किया। इस प्रस्ताव में सभापति पर सदन में पक्षपातपूर्ण कामकाज का आरोप लगाया गया है। इंडिया अलायंस की पार्टियां अनुच्छेद 67(बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकती हैं।
संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध के बीच आज उच्च सदन में सभापित जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई। विपक्ष के सांसदों ने प्रस्ताव में सभापति पर भेदभाव बरतने की बात कही। राज्यसभा के 60 सांसदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। अनुच्छेद 67-बी के तहत यह प्रस्ताव राज्यसभा (राज्य परिषद) में उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए लाया गया है।
मुख्य बातें:यह प्रस्ताव 13:37 बजे प्रस्तुत किया गया।
फ्लोर लीडर्स और सोनिया गांधी ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
दो पन्नों के पत्र में विपक्षी पार्टियों ने लिखा है कि सभापति निष्पक्ष नहीं हैं।
विपक्षी सांसदों का आरोप है कि सभापति सत्ताधारी सांसदों को बोलने की अनुमति देते हैं लेकिन विपक्ष को बोलने नहीं देते।
शामिल राजनीतिक दल(प्रस्ताव सौपने गए नेता
कांग्रेस:
जयराम रमेश
प्रमोद तिवारी
टीएमसी:
नदीम-उल-हक
सागरिका घोष
अनुच्छेद 67 बी के तहत उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभी तत्कालीन सदस्यों के बहुमत से पारित और लोकसभा द्वारा सहमत एक प्रस्ताव के माध्यम से हटाया जा सकता है।
इस प्रस्ताव को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
1. प्रस्ताव को प्रस्तुत करने से कम से कम 14 दिन पहले नोटिस दिया जाना चाहिए।
2. प्रस्ताव राज्यसभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित होना चाहिए।
3. प्रस्ताव को लोकसभा में साधारण बहुमत से अनुमोदित किया जाना चाहिए।
सभापति के खिलाफ असंतोष
विपक्ष ने अगस्त में संसद के मानसून सत्र के दौरान भी हस्ताक्षर अभियान चलाया था, लेकिन उस समय कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया था। हालांकि, इंडिया ब्लॉक अब सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर असंतोष जता रहा है, और उन पर राज्यसभा में कुछ सांसदों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया दिखाने का आरोप लगा रहा है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और अन्य कई छोटे दल इस प्रस्ताव को लेकर एकजुट हैं।
सत्तारूढ़ सदस्यों के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाया
इंडिया ब्लॉक के सांसद अक्सर राज्यसभा सभापति पर उच्च सदन में सत्तारूढ़ सदस्यों के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने उन पर उनके भाषणों में बार-बार बाधा डालने, महत्वपूर्ण मुद्दों पर पर्याप्त बहस की अनुमति देने से इनकार करने और विवादास्पद चर्चाओं के दौरान सत्तारूढ़ दल का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने तर्क दिया कि संसदीय परंपरा में यह अनिवार्य है कि जब विपक्ष का नेता बोलने के लिए उठे तो उसे बोलने की अनुमति दी जाए। विवाद का एक प्रमुख मुद्दा कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषणों में लगातार व्यवधान था, कथित तौर पर कई मौकों पर उनके माइक्रोफोन को बंद कर दिया गया। विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर सदस्यों के खिलाफ निजी टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया, जिसे उन्होंने संसदीय नियमों का उल्लंघन बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
कर्नाटक सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण वाला बिल अटका, राज्यपाल से जताई असहमति, राष्ट्रपति मुर्मू के पास भेजा!
Rishikesh-Karnaprayag Rail Project: 16 मुख्य सुरंगें, 12 इमरजेंसी टनल... 125 KM लंबी रेललाइन से होगा उत्तराखंड का चौतरफा विकास
अरुणाचल प्रदेश: अप्रैल के तीसरे सप्ताह में 'बौद्ध धर्म और पूर्वोत्तर की संस्कृति' पर दो दिन का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
'ED मुझे बुलाती रहेगी...'; गुरुग्राम लैंड डील मामले में रॉबर्ड वाड्रा से कल फिर होगी पूछताछ
कर्नाटक में जाति जनगणना को लेकर घिरी सिद्दारमैया सरकार, कांग्रेस के भीतर उठे विरोध के स्वर; नेताओं ने की ये मांग
Who Won Yesterday IPL Match 16 April 2025, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में दी राजस्थान रॉयल्स को पटखनी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
पटना में महागठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा; तेजस्वी ने बताई अंदर की बात!
Kesari 2 Advanve Booking Report: अक्षय कुमार की फिल्म ने रिलीज से पहले किया 50 लाख का कारोबार, गदगद हुए मेकर्स
IPL 2025: डेनियल विटोरो ने बताया बल्ले के आकार की जांच का पड़ेगा कितना असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited