Opposition Unity: मोदी पर नहीं, मुद्दों पर बात होगी, विपक्षी दलों की बैठक पर बोले तेजस्वी यादव
Opposition Unity Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी की बैठक से एक दिन पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा है मुद्दे की बात होगी। कोई डर नहीं है। किस बात का डर? अलग-अलग क्यों लड़ना जब हमारे मुद्दे एक हैं। हम सब समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं। हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें।
Opposition Unity Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी दलों के एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर विचार के लिए बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस पर आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार (22 जून) को कहा कि काफी अच्छी पहल है। जबसे हम और नीतीश जी साथ आए हैं। तब से हमलोगों का प्रयास था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास करें। ये मौका आया है सब लोग आएंगे। अपनी बात को रखेंगे। कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा है। हमलोग मुद्दे पर बात कर रहे हैं। सब लोग जानते हैं कि मुद्दा क्या है। विपक्ष में लोग सवाल उठाते हैं कौन क्या है क्या नहीं है। लेकिन कोई इससे इनकार नहीं कर सकता। चाहे प्रशासनिक अनुभव हो, चाहे सामाजिक अनुभव हो, चाहे गवर्नेंस का अनुभव हो, राजनीतिक अनुभव हो, सारी चीजें आपलोग मिलकर देखें तो कई ऐसे नेता हैं जो मोदी जी से ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं मिलेगा जो मीडिया द्वारा निर्मित किया गया हो। विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो सीधे जनता से संवाद करते हैं। बैठक काफी कामयाब रहेगी।
ये भी पढ़ें- अब 23 जून को पटना में होगी विपक्षी दलों की बैठक, कौन-कौन नेता होंगे शामिल
Opposition Unity: गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से परेशान है जनता
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सब लोग अपनी बता को रखेंगे। क्या नीति होगी, क्या ऐजेंडा होगा। क्या मोदी होंगे। ये चुनाव कोई एक व्यक्ति विशेष का चुनाव नहीं है। ये देश की जनता का चुनाव है। देश की जनता चाहती है मुद्दे पर चुनाव हो। आज देश की जनता गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, इस तरह की चीजों से लोग परेशान हैं। किसान की अलग समस्या है। मजदूर की अलग समस्या है। सारे मुद्दों को लेकर देश की जनता चाहती है कि इस विषयों पर चुनाव हो। देश की जनता यह भी देख रही है कि जो लोग समाज में जहर बोते हैं, टकरार कराते हैं। नफरत की राजनीति करते हैं। हमारे देश की खूबसूरती है कि अलग-अलग हैं फिर भी एक साथ मिलकर रहते हैं। तब देश महान कहलाता है। सब दल के लोग आ रहे हैं बैठक में अपनी बात रखेंगे। सबको अपना मौका मिलेगा, अपनी बात रखने का।
Opposition Unity: मोदी से किस बात का डर?
विपक्ष मोदी जी के डर से एक साथ आ रहे हैं? इस पर तेजस्वी ने कहा कि कोई डर नहीं है। किस बात का डर? जब हमारे मुद्दे एक हैं तो अलग-अलग क्यों लड़ना। हम सब समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं। हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें। उन्होंने कहा कि जब एनडीए था तब कितने दलों का गठबंधन था। तो क्या डर से इतने लोगों को साथ मिलकर एनडीए बनाए थे। ये बेकार की बाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited