2024 चुनाव से पहले NDA और विपक्ष में शक्ति प्रदर्शन, कौन किसके खेमे में, 11 प्वाइंट में जानिए

2024 चुनाव के मद्देनजर दोनों खेमों की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। एक तरफ विपक्ष अपने खेमे में नए सहयोगी बढ़ा रहा है, वहीं एनडीए भी नए साथियों के साथ एकजुटता दिखाने जा रहा है।

NDA vs Opposition

Opposition vs NDA: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोर आजमाइश का दौर शुरू हो चुका है। एक तरफ विपक्षी दल आज से बेंगलुरू में महाबैठक कर रहे हैं, वहीं बीजेपी की अगुवाई में एनडीए भी अपनी ताकत दिखाने जा रहा है। बेंगलुरू में दो दिन तक चलने वाली विपक्ष की बैठक के बीच 18 जुलाई से एनडीए की बैठक भी होने जा रही है। 2024 चुनाव के मद्देनजर ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है और इसमें एनडीए अपने खेमे के दलों के साथ एकजुटता दिखाएगा।

बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक

  • जहां विपक्षी दल एकता बनाने और भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चा पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं एनडीए ने भी शक्ति प्रदर्शन के लिए दिल्ली में एक बैठक की घोषणा की है। एकजुट होकर लड़ने की अपनी रणनीति तैयार करने के लिए 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता सोमवार से बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक में भाग ले रहे हैं।
  • ये पार्टियां हैं- मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि)। एक महीने में विपक्षी दलों की यह दूसरी बैठक होगी।
End Of Feed