LS से विपक्ष का वॉकआउट: बोले PM- इन्हें धैर्य नहीं, वही खेल है...कूड़ा-कचड़ा फेंको और भाग जाओ

Opposition Walkout LS: मोदी के संबोधन के बीच विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया। वे इससे पहले वी वॉन्ट मणिपुर के नारे लगा रहे थे और बार-बार इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि मोदी मणिपुर के मसले पर बोलें

लोकसभा से जाता हुआ विपक्ष

संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार (10 अगस्त, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बीच विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया। वे इससे पहले वी वॉन्ट मणिपुर के नारे लगा रहे थे और बार-बार इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि मोदी मणिपुर के मसले पर बोलें। हालांकि, मोदी नॉर्थ ईस्ट में हुई हिंसा के मसले पर बोले भी, पर उन्होंने वॉकआउट को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि इन लोगों में धैर्य नहीं है। ये हल्ला करना जानते हैं, पर सुनना नहीं चाहते। यह वही खेल है कि कूड़ा-कचरा फेंको और भाग जाओ।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर कहा कि जल्द ही भविष्य में शांति का सूरज उगेगा। मणिपुर फिर एक बार फिर शांति के साथ आगे बढे़गा। वहां कि मताओं-बहनों, बेटियों से कहना चहता हूँ कि देश आपके साथ है, हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगें वहां फिर से शांति की स्थापना होगी। हमारे लिए पुर्वोत्तर हमारे जिगर का टुकड़ा है।

'ये नामदार लोग है, ये कामदार लोग है'

हांलाकि पीएम मोदी ने अपने संसदीय भाषण के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जो लोग आचार, व्यवहार, चाल चरित्र से राजा बन गए हो, आधुनिक राजा के रुप में जिनका दिमाग काम करता हो उन्हें गरीब का बेटा यहां होने से परेशानी होना ही होना हैं। ये नामदार लोग है, ये कामदार लोग है'

End Of Feed