'विनाश काले विपरीत बुद्धि' राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर, शत्रुघ्न सिन्हा का मोदी सरकार पर तंज-Video

Shatrughan Sinha on Rahul Gandhi: राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर, टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर कसा तंज, कहा- विपक्ष को 100 से ज्यादा सीटों का होगा फायदा।

shtrughan sinha on rahaul gandhi

राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर, टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर कसा तंज

Rahul Gandhis disqualification: तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिंह ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा हीरो बताया है। सिन्हा ने रविवार को कहा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने राहुल गांधी को हीरो बनाया और विपक्ष को एकजुट किया।' गौर हो कि गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के लगभग 24 घंटे बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

'विनाश काले विपरीत बुद्धि'

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ठीक है, एक ओर तो उन्होंने जो किया है वह विनाश काले विपरीत बुद्धि का उदाहरण प्रतीत होता है, लेकिन दूसरी ओर राजनीतिक रूप से इससे बहुत लाभ होगा। इसने विपक्ष को एक ऐसा हथियार दिया है, जो न केवल लोकतंत्र की रक्षा करेगा, बल्कि राहुल गांधी और विपक्ष को अतिरिक्त 100 सीटें दिलाने में मदद भी करेगा, उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा।

TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को केंद्र सकार पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा विपक्षी दलों को गोला-बारूद प्रदान करेगा।

ध्यान रहे कि कि गुजरात की सूरत कोर्ट ने 'मोदी' सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में दायर मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल कैद की सजा सुनाई थी। इसी मामले के चलते राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छिन गई और वायनाड की लोकसभा सीट खाली हो गई वहीं इस मामले को ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited