'विनाश काले विपरीत बुद्धि' राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर, शत्रुघ्न सिन्हा का मोदी सरकार पर तंज-Video

Shatrughan Sinha on Rahul Gandhi: राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर, टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर कसा तंज, कहा- विपक्ष को 100 से ज्यादा सीटों का होगा फायदा।

राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर, टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर कसा तंज

Rahul Gandhis disqualification: तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिंह ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा हीरो बताया है। सिन्हा ने रविवार को कहा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने राहुल गांधी को हीरो बनाया और विपक्ष को एकजुट किया।' गौर हो कि गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के लगभग 24 घंटे बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

संबंधित खबरें

'विनाश काले विपरीत बुद्धि'

संबंधित खबरें

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ठीक है, एक ओर तो उन्होंने जो किया है वह विनाश काले विपरीत बुद्धि का उदाहरण प्रतीत होता है, लेकिन दूसरी ओर राजनीतिक रूप से इससे बहुत लाभ होगा। इसने विपक्ष को एक ऐसा हथियार दिया है, जो न केवल लोकतंत्र की रक्षा करेगा, बल्कि राहुल गांधी और विपक्ष को अतिरिक्त 100 सीटें दिलाने में मदद भी करेगा, उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed