संसद के मानसून सत्र में क्या होंगे INDIA के मुद्दे? पहली बैठक में तय होगी रणनीति
Monsoon Session Of Parliament: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 26 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस' (INDIA) का गठन किया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया की पहली बैठक गुरुवार को होगी, जिसमें मानसून सत्र की रणनीति तय करने का प्लान है।
मानसून सत्र में किन मुद्दों को उठाएगा INDIA?
INDIA's Plan For Monsoon Session: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी उठापटक का दौर चरम पर है। इस बार INDIA vs NDA का मुकाबला देखने को मिलेगा। 26 विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने की चाहत से 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस' (INDIA) का गठन किया है। इस गठबंधन के नाम का ऐलान बेंगलुरु में हुई दो दिवसीय बैठक के दौरान मंगलवार को हुआ। चुनाव से पहले INDIA की पहली रणनीति संसद के मानसून सत्र के लिए तैयार की जाएगी। 20 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए इंडिया की बैठक 20 जुलाई, गुरुवार को ही होगी। इसी बैठक में मुद्दे और रणनीति तय की जाएगी।
INDIA के गठन के बाद विपक्ष की पहली बैठक
संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दलों के नए गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ के नेता गुरुवार को पहली बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में 20 जुलाई की सुबह विपक्षी गठबंधन की बैठक होगी। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चुनौती देने के प्रयास के तहत मंगलवार को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ नाम से नए गठबंधन की घोषणा की।
कांग्रेस ने पहले ही मुद्दों का कर दिया है ऐलान
बीते 15 जुलाई (शनिवार) को कांग्रेस पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक हुई। इस बैठक में उन मुद्दों पर फैसला हुआ, जिसे संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस पार्टी के सांसदों द्वारा उठाया जाएगा। बैठक में यह तय हुआ कि कांग्रेस पार्टी संसद में सबसे पहले मणिपुर हिंसा को जोर-शोर से उठाएगी। इसके साथ ही बालासोर रेल हादसे पर भी चर्ची की मांग की जाएगी। दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का मुद्दा भी कांग्रेस संसद में उठाएगी, जिसे संघीय ढांचे पर आक्रमण के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा सदन में कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाएगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह कहा था कि महंगाई लगातार बढ़ रही है। दाल, चावल, टमाटर, सब्जियों समेत रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited