ताजमहल में होगा जलाभिषेक? कोर्ट ने मामले में भारतीय संघ को पक्षकार बनाने के आदेश, ASI की अपील खारिज

ताजमहल में जलाभिषेक, पूजा अर्चना की मांग को लेकर कोर्ट में वाद दायर किया गया है। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने यह याचिका दाखिल की है। जिस पर कोर्ट में सुनवाई हुई।

ताजमहल में जलाभिषेक मामले में भारतीय संघ को पक्षकार बनाने के आदेश (फोटो- Pixabay)

मुख्य बातें
  • ताजमहल में जलाभिषेक की मांग पर हुई सुनवाई
  • योगी यूथ ब्रिगेड की बड़ी जीत
  • एएसआई की अपील ख़ारिज

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में श्रावण के महीने में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक तथा अन्य हिंदू त्योहारों के अवसर पर पूजा-अर्चना की मांग को लेकर दायर की गयी याचिका पर अदालत ने सोमवार को अहम आदेश जारी करते हुए इसे खारिज करने से इनकार कर दिया। अदालत ने इस मामले में प्रतिवादी पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ.राजकुमार पटेल की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें न्यायालय से इस याचिका को खारिज करने की मांग की गयी थी।

किसने दाखिल की है याचिका

'योगी यूथ ब्रिगेड' नामक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर की ओर से दायर याचिका पर 13 सितंबर को न्यायालय में सुनवाई हुई थी। पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ.राजकुमार पटेल की ओर से पेश हुए उनके अधिवक्ता ने न्यायालय में आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अधीक्षण पुरातत्वविद् पटेल सरकारी अधिकारी हैं, जिन पर मुकदमा नहीं चल सकता, इसलिये वाद को खारिज किया जाये। साथ ही भारतीय संघ को इसमें प्रतिवादी बनाया जाए।

End Of Feed