इंफ्लुएंसर ओरहान उर्फ ओरी सहित 8 के खिलाफ FIR, माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में शराब पीने का आरोप
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी और सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ओरहान उर्फ ओरी के खिलाफ एफआईआर
FIR Against Orry aka Orhan Awatramani: सोशलाइट इन्फ्लुएंसर ओरहान अवतरमणि उर्फ (ORRY) ओरी मुश्किल में फंस गए हैं। ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ कटरा में शराब पीने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार, कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में सोशलाइट इन्फ्लुएंसर ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में पी शराब
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी और सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए आठ लोगों में रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्जामास्कीना भी शामिल हैं, जो ओरी और उसके दोस्तों के साथ कटरा गई थीं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में ओरहान अवतरमणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना के खिलाफ कटरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर (संख्या 72/25) दर्ज की गई है।
इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रियासी पुलिस ने कहा कि कटरा के कॉटेज सुइट क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद वे अपने होटल परिसर के अंदर शराब पीते पाए गए। शिकायत मिलने पर एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई
रियासी पुलिस ने कहा, मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई है। ओरी सहित सभी आरोपी व्यक्तियों को नोटिस भेजकर उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाएगा। एसएसपी रियासी ने दोहराया है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति, खासकर धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीली दवाओं के सेवन जैसी गतिविधियों में लिप्त होने पर, सख्ती से निपटा जाएगा।
बीजेपी नेता की सख्त कार्रवाई की मांग
जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बॉलीवुड की एक हस्ती ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी, एक पवित्र तीर्थ स्थल है जो लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक है, वहां पर ऐसा कृत्य कभी नहीं होना चाहिए था। शर्मा ने पुलिस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

18 मार्च 2025 हिंदी न्यूज: नागपुर के कई इलाकों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन-ट्रंप के बीच होगी बातचीत

पीएम मोदी और लक्सन ने किया रायसीना डायलॉग का उद्घाटन; न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कही ये बड़ी बातें

'PM Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति Trump एक जैसे, दोनों ऑन द स्पॉट लेते हैं अपने फैसले'

Ranya Rao Marriage: नवंबर में रान्या राव से शादी की, एक महीने बाद अलग हो गए, पति जतिन ने कोर्ट को बताया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' से जुड़े पीएम मोदी; अपने पहले पोस्ट में शेयर की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ की तस्वीर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited