यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे उनका सान्निध्य और आशीर्वाद मिला- अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो जाएंगे। यहां वह अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इसके साथ वह 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (फोटो- @Narendra Modi)

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहार वाजपेयी की आज जयंंती है, इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। पीएम मोदी ने अपने वरिष्ठ नेता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक लेख लिखा है। इस लेख में पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ के संबंधों को याद करते हुए उनकी उपलब्धियों पर बात की है।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा- "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा।"

End Of Feed