CJI चंद्रचूड़ की विरासत पर जारी रहेगी बहस, दो मौके पर किया बहुत निराश, बोले जयराम रमेश

एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, आज भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश के लिए आखिरी कार्य दिवस है। उनकी विरासत पर बहस जारी रहेगी, जैसा कि वास्तव में होना चाहिए।

Jairam ramesh

जयराम रमेश

Jairam Ramesh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कुछ ही दिनों में रिटायर हो रहे मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को लेकर असहमति के सुर तेज किए। जयराम ने कहा कि भारत के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की विरासत पर बहस जारी रहेगी और कम से कम दो बहुत महत्वपूर्ण मामलों में मुख्य याचिकाकर्ता होने के नाते मैं उनसे गहराई से निराश हुआ हूं। इसमें एक कानून को मनमाने ढंग से धन विधेयक घोषित करना भी शामिल है।

आज जस्टिस चंद्रचूड़ का आज आखिरी कार्यदिवस

जस्टिस संजीव खन्ना को भारत का 51वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह 11 नवंबर को शपथ लेंगे, जिसके एक दिन बाद मौजूदा न्यायाधीश चंद्रचूड़ 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर पद छोड़ देंगे। शुक्रवार सीजेआई के रूप में चंद्रचूड़ का आखिरी कार्य दिवस है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने 8 नवंबर, 2022 को सीजेआई (CJI) का पद संभाला था।

जयराम बोले, दो मामलों ने किया निराश

एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, आज भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश के लिए आखिरी कार्य दिवस है। उनकी विरासत पर बहस जारी रहेगी, जैसा कि वास्तव में होना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से कम से कम दो बहुत महत्वपूर्ण मामलों में मुख्य याचिकाकर्ता के रूप में मुझे गहरी निराशा हुई है। पहला, सितंबर 2018 के असहमतिपूर्ण फैसले में आधार विधेयक को धन विधेयक के रूप में पारित करने का मामला है। मोदी सरकार द्वारा पूरी बहस से बचने के लिए संविधान की धारा 110 के तहत मनमाने ढंग से धन विधेयक घोषित किए जाने के मामले में कभी भी पूर्ण पीठ का गठन नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, जस्टिस चंद्रचूड़ ने मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने के बाद ऐसा करने का वादा किया था। जयराम रमेश ने कहा, दूसरा मामला था आरटीआई में मोदी सरकार के संशोधनों के खिलाफ मेरी चुनौती चार साल से अधिक समय से सुनवाई और फैसले का इंतजार कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited