लोकसभा में वक्फ विधेयक पर खूब मचा हंगामा, ओवैसी ने मसौदे की प्रति फाड़ी, बताया भारत के ईमान पर हमला

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार रात को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का विरोध करते हुए इसके मसौदे की प्रति फाड़ दी।

Owaisi

ओवैसी ने फाड़ी वक्फ बिल मसौदे की प्रति

Owaisi Tears Up Waqf Bill Copy: बुधवार 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश वक्फ बिल 2025 पर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजु ने लोकसभा में विधेयक पेश किया। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों की ओर से कई दलीलें दी गईं। इस दौरान संसद में भारी हंगामा भी देखने को मिला। इस दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसकी प्रति फाड़ दी।

असदुद्दीन ओवैसी ने फाड़ी मसौदे की प्रति

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार रात को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का विरोध करते हुए इसके मसौदे की प्रति फाड़ दी। सदन में विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा कि यह भारत के ईमान पर हमला है और मुसलमानों को अपमानित करने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा, इस विधेयक को लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समूह के खिलाफ जंग छेड़ दी है।

महात्मा गांधी का दिया हवाला

उन्होंने कहा कि अगर कोई इतिहास पढ़े तो उसे पता चलेगा कि महात्मा गांधी ने श्वेत दक्षिण अफ्रीका के कानूनों के बारे में क्या कहा था। ओवैसी ने कहा, महात्मा गांधी ने कहा था मेरी अंतरात्मा इसे स्वीकार नहीं करती और उन्होंने इसे फाड़ दिया।

ओवैसी कहा, गांधी की तरह मैं भी इस कानून को फाड़ रहा हूं। यह असंवैधानिक है। भाजपा इस देश में मंदिर और मस्जिद के नाम पर विभाजन पैदा करना चाहती है। मैं इसकी निंदा करता हूं और आपसे 10 संशोधनों को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। विधेयक की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुसलमानों के अधिकारों पर अंकुश लगाने वाला है।

लोकसभा मे वक्फ विधेयक पास

लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया जिसमें वक्फ (संशोधन) विधेयक पिछले साल आठ अगस्त को लोकसभा में पेश किए जाने के बाद आठ अगस्त, 2024 को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया था। देर रात इस विधेयक के लिए लोकसभा में वोटिंग की गई। वोटिंग के नतीजे सामने आए तो विधेयक के पक्ष में 288 वोट और विधेयक के विरोध में 232 वोट पड़े।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited