Oxfam India के खिलाफ CBI का ऐक्शनः FCRA उल्लंघन के आरोप में FIR, दिल्ली में दफ्तर पर तलाशी भी

कंप्लेंट (जो अब एफआईआर का हिस्सा है) में आरोप लगाया गया है कि ऑक्सफैम इंडिया का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है। फिर भी उसने बाकी माध्यमों से रुपए के लेनदेन के लिए कानून का उल्लंघन किया।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

गैर-सरकारी संगठन ऑक्सफैम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार (19 अप्रैल, 2023) को देश की सबसे बड़ी एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) उल्लंघन के आरोप में ऑक्सफैम इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सीबीआई ने यह ऐक्शन केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक शिकायत के आधार पर लिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफैम इंडिया के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। कंप्लेंट (जो अब एफआईआर का हिस्सा है) में आरोप लगाया गया है कि ऑक्सफैम इंडिया का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है। फिर भी उसने बाकी माध्यमों से रुपए के लेनदेन के लिए कानून का उल्लंघन किया।

कंप्लेंट में आरोप है, “सीबीडीटी की ओर से इनकम टैक्स (आईटी) सर्वेक्षण के दौरान मिले ई-मेल से ऐसा लगता है कि ऑक्सफैम इंडिया सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) को अपने सहयोगियों/कर्मचारियों के जरिए दलाली के रूप में रकम उपलब्ध करा रहा है। यह ऑक्सफैम इंडिया के टीडीएस डेटा से भी जाहिर होता है जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में सीपीआर को 12.71 लाख रुपए का भुगतान दर्शाता है।”

End Of Feed