एयरपोर्ट पर एक कप चाय ₹340!चिदंबरम ने कोलकाता का अनुभव किया शेयर कहा-तमिलनाडु से ज्यादा तो बंगाल में...

P Chidambaram Post On Inflation : चाय के बहाने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा है 'पश्चिम बंगाल में है तमिलनाडु से ज्यादा महंगाई ', इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया है।

चाय के बहाने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने तंज कसा

P Chidambaram Post On Inflation: देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर एयरपोर्ट पर महंगी चाय की कीमत का मुद्दा उठाया है, इसमें उन्होंने महंगाई (Inflation) पर बात की है और इसे एयरपोर्ट पर मिलने वाली चाय का उदाहरण दिया है।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कोलकाता के अपने हालिया अनुभव को शेयर किया है, जिसमें उन्हें चाय के लिए 340 रुपये का पेमेंट करना पड़ा इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा।

मुझे अभी पता चला कि कोलकाता एयरपोर्ट पर गर्म पानी और टी बैग से बनी चाय की कीमत 340 रुपये है,

End Of Feed