Padma Awards: सोचा था BJP काल में भी न मिलेगा पुरस्कार, पर...PM से रशीद कादरी ने यूं कही दिल की बात, देखें- फिर क्या हुआ
Padma Awards: जैसे ही कादरी ने यह बात पीएम से कही, उनका रिएक्शन देखने लायक था। पीएम यह सुनते ही जोर से हंसने लगे और उन्होंने फिर उनसे हाथ मिलाया और बधाई दे आगे बढ़ गए।
शाह रशीद अहमद कादरी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पद्म श्री पुरस्कार पाने के बाद उसके लिए प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया अदा किया।
रशीद कादरी ने इस दौरान अपने दिल की बात भी पीएम से कही। वह बोले, "कांग्रेस के काल में मुझे पद्म श्री पुरस्कार नहीं मिला था। मुझे लगा था कि बीजेपी सरकार में भी मुझे यह नहीं दिया जाएगा, मगर आपने मुझे गलत साबित कर दिया।" जैसे ही कादरी ने यह बात पीएम से कही, उनका रिएक्शन देखने लायक था। पीएम यह सुनते ही जोर से हंसने लगे और उन्होंने फिर उनसे हाथ मिलाया और बधाई दे आगे बढ़ गए।
समारोह में मुर्मू ने दिवंगत समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव और मशहूर चिकित्सक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया, जबकि लेखक सुधा मूर्ति, भौतिक विज्ञानी दीपक धर, उपन्यासकार एस.एल. भैरप्पा और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जे. स्वामीजी को पद्म भूषण से नवाजा गया। प्रोग्राम के दौरान पीएम के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे।
फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए भारत का पहला ऑस्कर जीतने वाले संगीत निर्देशक एम.एम. कीरावानी और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को पद्मश्री दिया गया। दरअसल, राष्ट्रपति ने इसी साल के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी थी। बुधवार को कुल 53 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री शामिल रहे। अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को 22 मार्च को पद्म पुरस्कार दिए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited