पहलगाम हमला: पाकिस्तानी साजिश आ रही सामने, TRF के फाल्कन स्क्वाॉड पर गहराया शक, टारगेट किलिंग कर छुपने में माहिर

अमरनाथ यात्रा से पहले किया गया आज का हमला श्रद्धालुओं और पर्यटकों में डर और अस्थिरता फैलाने की साजिश है। सोनमर्ग में भी हाल में ऐसा ही हमला हुआ था।

pahalgam

पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला

TRF's Falcon Squad: जम्मू-कश्मीर से पहलगाम में हुए हमले के बाद इसकी साजिश के राज भी खुलने लगे हैं। इस हमले के साथ ही पाकिस्तान की नई साजिश का खुलासा हो रहा है। आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने टाइम्स नाउ को बताया है कि आज का आतंकी हमला पाकिस्तान की एक शातिर योजना का हिस्सा है, जिसमें प्रतिबंधित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये संगठन अब छोटे-छोटे हिट स्क्वॉड के जरिए बेगुनाहों की जान ले रहे हैं। इस बीच खबर है कि इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाएगी।

पर्यटकों में डर और अस्थिरता फैलाने की साजिश

अमरनाथ यात्रा से पहले किया गया आज का हमला, श्रद्धालुओं और पर्यटकों में डर और अस्थिरता फैलाने की साजिश है। सोनमर्ग में भी हाल में ऐसा ही हमला हुआ था। आज के हमले के बाद TRF (The Resistance Front) के हिट स्क्वॉड फाल्कन स्क्वाॉड (Falcon Squad) को एक बड़ा खतरा माना जा रहा है। यह स्क्वॉड टारगेट किलिंग और फिर जंगलों और ऊंचाई वाले इलाकों में छिपने में माहिर है।

सूत्रों के मुताबिक, फाल्कन स्कवॉड को हाल ही में आधुनिक हथियारों की बड़ी खेप मिली है। इन्हीं का इस्तेमाल अब सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हो रहे हमलों में किया जा रहा है। कई महीने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सकता है। खुफिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि फाल्कन स्कवॉड अब सोशल मीडिया के ज़रिए नए कैडर की भर्ती कर रहा है।

हिट एंड रन स्ट्रैटेजी पर काम करता स्क्वॉड

यह स्क्वॉड हिट एंड रन स्ट्रैटेजी पर काम करता है और ओजीडब्ल्यू (Over Ground Workers) की मदद लेता है। टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा का ही प्रॉक्सी ग्रुप है और फाल्कन स्कवॉड उसका ही हिस्सा है। लश्कर ए तैयबा का शीर्ष नेतृत्व अब सीधे आदेश दे रहा है कि जम्मू-कश्मीर में चुन-चुन कर हत्याएं की जाएं। मामले की जांच जल्द ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपी जाएगी। एनआई के वरिष्ठ अधिकारी हाल ही में सोनमर्ग गए थे और कल पहलगाम का दौरा करेंगे।

कई लोगों की मौत की आशंका

पीटीआई के मुताबिक, हमला दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस स्थान को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है। आतंकी हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। हमले वाली जगह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग खून से लथपथ और जमीन पर बेसुध पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि महिला पर्यटक रोते हुए अपने प्रियजनों की तलाश कर रही हैं। वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited