पहलगाम आतंकी हमला: LoP राहुल गांधी ने की गृह मंत्री अमित शाह से बात, उमर अब्दुल्ला से भी ली घटना की जानकारी
पहलगाम आतंकी हमले की खबर के बाद ही अमित शाह कश्मीर रवाना हो गए थे। वो इस समय कश्मीर में ही मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसी दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह से फोन पर बात की है और घटना की स्थिति की जानकारी ली है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष (LoP) राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने गृहमंत्री से बात की है और पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी ली है। राहुल गांधी ने अमित शाह के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से भी बात की। साथ ही जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से भी बात कर घटना की स्थिति पर जानकारी ली।
अमित शाह से बात कर क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अमित शाह से बात करने के बाद एक्स पर लिखा- गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात की। स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया। पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं।"
कश्मीर में मौजूद हैं गृह मंत्री अमित शाह
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए थे, जहां उन्होंने कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था। शाह, पर्यटकों पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद श्रीनगर पहुंचे और हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृह मंत्री के आगमन पर उन्हें जानकारी दी। इस समय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका मौजूद थे। उसके बाद, शाह ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस सहित सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले थे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और सरकार को इस केंद्रशासित प्रदेश में हालात सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि इस ‘‘कायराना आतंकी हमले’’ में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

टेरर फंडिंग से कम नहीं पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद, IMF अपने फैसले पर करे पुनर्विचार; भुज में गरजे राजनाथ सिंह

श्रील प्रभुपाद के सिद्धांतों को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी जीत, इस्कॉन बेंगलुरु की स्वायत्तता को मिली मंजूरी

ऑपरेशन सिंदूर तो अभी ट्रेलर था; सही समय आने पर दुनिया को दिखाएंगे पूरी पिक्चर... भुज में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

देश की मजबूत भुजा भुज ने 23 मिनट में पाकिस्तान को चटाई धूल... जवानों को संबोधित करते हुए बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 अभियान में मार गिराए 6 आतंकी, दुर्गम इलाकों में चलाया ऑपरेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited