PAK vs ZIM: World Cup में शर्मनाक हार पर ट्विटर वॉर, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति से भिड़े पाकिस्तानी PM
PAK vs ZIM, T20 World Cup 2022: गुरुवार की रात पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को ट्विटर पर ट्रोल किया था। अब उनके ट्वीट का जवाब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दिया जो बाद में खुद ट्रोल हो गए।
मुख्य बातें
- पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की शानदार जीत के बाद दोनों देशों के मुखिया के बीच जुबानी जंग शुरू
- 'मिस्टर बीन' विवाद पर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति से भिड़े पाकिस्तानी प्रधानमंत्री
- जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने कसा 'मिस्टर बीन' का तंज, तो पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने दिया ये जवाब
PAK vs ZIM: आजकल पाकिस्तान के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं। उनकी क्रिकेट में भी कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले ही मैच में भारत ने उन्हें पीट दिया। लेकिन गुरुवार का दिन तो पाकिस्तान (Pakistan) के लिए कयामत लेकर आया। उन्हें जिम्बाव्वे (Zimbabwe) की टीम ने हरा दिया, जिसे वो दुनिया की सबसे फिसड्डी टीम मानते थे। लेकिन बात सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर हारने की नहीं थी। हार के बाद पाकिस्तान को खुद जिम्बाव्वे के राष्ट्रपति ने ट्रोल कर दिया। उन्होंने Twitter पर लिखा, 'जिम्बाव्वे की क्या शानदार जीत थी! शेवरॉन को बधाई। अगली बार असली Mr. Bean को भेजना।'
पाकिस्तानी पीएम ने दिया ये जवाबअब आप भी सोच रहे होंगे कि वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद ये मिस्टर बीन बीच में कहां से आ गए। हम आपको बताते हैं कि ये मामला क्या है और क्यों जिम्बाव्वे के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को लेकर इसका जिक्र किया। लेकिन पहले ये भी देख लीजिए कि जिम्बाव्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट पर पाकिस्तान की इतनी हंसी उड़ाई गई कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जवाब देने के लिए आना पड़ा। उन्होंने लिखा, 'हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है .. और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है। मिस्टर प्रेसिटेंड बधाई हो। आपकी टीम ने आज वास्तव में अच्छा खेला।'
कौन है मिस्टर बीन असल में मिस्टर बीन एक ब्रिटिश कॉमेडी शो है, जो दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय है। इसमें मिस्टर बीन नाम का कैरेक्टर होता है, जो अजीब अजीब हरकतें करता है। मिस्टर बीन का ये रोल ब्रिटिश एक्टर Rowan Atkinson ने किया है। जो दुनिया में मिस्टर बीन के नाम से ही मशहूर हो गए। ़Rowan Atkinson के मिस्टर बीन कैरेक्टर की नकल पाकिस्तान में एक कॉमेडियन भी करते हैं। और उनका नाम है आसिफ मोहम्मद। जो पाकिस्तान में मिस्टर बीन के नाम से मशहूर हैं। ये असली मिस्टर बीन की तरह एक्टिंग करते हैं और उन्हीं की तरह दिखते हैं। अब असली कहानी सुनिए।
मिस्टर बीन विवाद2016 में जिम्बाव्वे के Harare International Conference Centre में एक कॉमेडी शो हुआ था। जिसमें लोगों से ये कहा गया था कि मिस्टर बीन आने वाले हैं। लेकिन मिस्टर बीन की जगह पर पाकिस्तान के नकली मिस्टर बीन को बुला लिया गया। हरारे में पाकिस्तान के इस नकली मिस्टर बीन को असली मान कर ग्रैंड वेलकम दिया गया। वहां पुलिस ने इस मिस्टर बीन को सुरक्षा दी। पुलिस सुरक्षा के बीच कार में ये मिस्टर बीन उस सेंटर तक गया, जहां उसे शो करना था। इस दौरान सड़कों पर भीड़ लग गई थी। लोग फोटो खींच रहे थे। लोगों ने इसके साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं। 10-10 डॉलर के टिकट खरीद कर इसका शो देखा। लेकिन लोगों को बाद में पता चला कि उनके साथ तो धोखा हो गया। क्योंकि ये असली मिस्टर बीन नहीं बल्कि डुप्लीकेट मिस्टर बीन है।
इसलिए जब जिम्बाव्वे और पाकिस्तान का मैच होने वाला था तो एक ट्विटर यूजर कहने लगा कि नकली मिस्टर बीन भेजने का बदला, मैच से लिया जाएगा। और फिर जब पाकिस्तान जिम्बाव्वे से हार गया तो जिम्बाव्वे के राष्ट्रपति ने भी Tweet कर दिया कि अगली बार असली बीन भेजना। जिम्बाब्वे से पाकिस्तान की हार के बाद एक मीम बहुत वायरल हो रहा है।
बुरे दौर से गुजरा है जिम्बाब्वे2013 से 2015 के बीच ऐसा भी समय था जब जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के पास होटल में रुकने के पैसे नहीं होते थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने के बाद होटल नहीं बल्कि अपने ट्रेनिंग सेंटर जाते थे। 2015 के वर्ल्ड में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर ने शानदार परफॉर्म किया था. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उनको सिर्फ 250 डॉलर यानी लगभग 21 हजार रुपये मिले थे। ICC ने जिम्बाब्वे पर 2019 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिम्बाब्वे के साथ खेलने के लिए कोई भी टीम तैयार नहीं हो रही थी। उसके बाद कोविड का दौर आया जिसके कारण कई टीमों के जिम्बाब्वे टूर रद्द हो गए। ऐसी स्थिति के बाद भी जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े स्टेज पर पाकिस्तान की मजबूत टीम को मात दे दी।
पाकिस्तान का मुश्किल जिम्बाव्वे से हारने के बाद पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन दिख रहा है। क्योंकि पाकिस्तान इसी शर्त पर सेमीफाइनल पहुंच सकता, जब वो अपने बाकी बचे 3 मैच जीत जाए इसके अलावा भारत सारे मैच जीत जाए और जिम्बाव्वे 2 मैच हार जाए तथा बांग्लादेश 1 मैच हार जाए और साउथ अफ्रीका 2 मैच हार जाए ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited