रक्षा सचिव बोले-बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत, कठुआ हमले में पाकिस्तान का हाथ, स्पेशल फोर्स करेगी आतंकियों का काम तमाम
Kathua Terror Attack : कठुआ हमले के बाद कांग्रेस ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उसने सरकार से जवाब भी मांगा है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बीते सात महीनों में यह यह 24 हमला है। सचिन पायलट ने कहा कि इस हमले के बाद सरकार को जवाब देना होगा।
कठुआ में सोमवार को हुआ आतंकी हमला।
- सोमवार को कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया
- जिस गाड़ी पर हमला हुआ उसमें 10 जवान सवार थे, शहादत को प्राप्त हुए 5 जवा
- रक्षा सचिव ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, रक्षा मंत्री ने शोक जताया
Kathua Terror Attack : कठुआ में सेना के काफिले पर हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर ए तैयबा का कमांडर साजिद जट्ट है। सूत्रों के मुताबिक साजिद इस्लामाबाद से आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है। कठुआ हमला भी उसी की साजिश है। बता दें कि आतंकियों ने सोमवार को कठुआ से गुजर रहे सेना के काफिले पर ऊंची पहाड़ियों से ग्रेनेट और अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। हमले के बाद जंगल का फायदा उठाते हुए आतंकी वहां से फरार हो गए। इन आतंकियों का खात्मा करने के लिए सेना ने इलाके चारो तरफ से घेर लिया है। इस अभियान में स्पेशल फोर्स को लगाया गया है। ड्रोन से जंगल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। आतंकियों को निष्क्रिय करने के लिए सेना का स्ट्राइकर ग्रुप के जवान अभियान में शामिल हो गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भी कठुआ पहुंच गई है।
बलिदान बेकार नहीं जाएगा-रक्षा सचिव
हमले के बाद रक्षा सचिव ने गिरिधर अरमाने ने कहा कि 'जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।' उन्होंने शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि भी दी। X पर उन्होंने कहा, 'कठुआ के बदनोटा इलाके में आतंकी हमले में शहीद जवानों के प्रति मैं गहरी संवेदना जाहिर करता हूं। उनका यह बलिदान देश हमेशा याद रखेगा। उनकी यह शहादत बेकार नहीं जाएगी। इस हमले के पीछे जो भी ताकतें हैं उन्हें हम हराएंगे।'
राजनाथ सिंह ने शोक जताया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादी हमले में पांच जवानों की मौत से उन्हें ‘गहरा दुख’ हुआ है। राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और सैनिक क्षेत्र में ‘शांति एवं व्यवस्था कायम करने’ के लिए प्रतिबद्ध हैं। सोमवार को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। उन्होंने कहा, 'शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, इस कठिन समय में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है। हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें- कठुआ आतंकी हमला: सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, घात लगाकर हुए हमले में JCO समेत 5 जवान शहीद
उत्तराखंड के हैं शहादत को प्राप्त सभी जवान
कठुआ में शहादत को प्राप्त जवानों के नाम नायक विनोद सिंह, राईफलमैन आदर्श नेगी, हवलदार कमल सिंह, नायब सुबेदार आनंद सिंह और राईफलमैन अनुज नेगी हैं। सभी वीर जवान उत्तराखंड के हैं। आनंद सिंह रुद्रप्रयाग, कमल सिंह पौड़ी, विनोद सिंह टिहरी गढ़वाल, अनुज नेगी पौड़ी गढ़वाल और आदर्श नेगी टिहरी गढ़वाल के हैं।
बदनोता गांव के पास हुआ हमला
सेना के अधिकारियों ने इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन नियमित गश्त पर था। कठुआ जिले में एक महीने के अंदर यह दूसरा बड़ा हमला है। सोमवार के हमले से पहले 12 और 13 जून को इसी तरह की एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की जान चली गई थी। सोमवार को घात लगाकर किये गये हमले के बाद, आतंकवादी नजदीक के जंगल में भाग गए। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों के सहयोग से सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।
आतंकियों के निशाने पर अब जम्मू क्षेत्र
धिकारियों ने कहा कि ऐसी आशंका है कि सीमा पार से घुसपैठ करने के बाद आतंकवादियों ने भीतरी इलाकों तक पहुंचने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल किया था। सेना के वाहन पर 10 जवान सवार थे, जो हमले की जद में आ गए। जम्मू क्षेत्र, जो अपने शांतिपूर्ण माहौल के लिए जाना जाता है, हाल के महीनों में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों की एक श्रृंखला से दहल गया है। ये हमले सीमावर्ती जिले पुंछ, राजौरी, डोडा और रियासी में हुए हैं।
यह भी पढ़ें- हाथरस भगदड़: एसडीएम-सीओ सहित 4 सस्पेंड, SIT ने कहा- बड़ी साजिश की आशंका से इनकार नहीं
आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाए सरकार-मनीष तिवारी
कठुआ हमले के बाद कांग्रेस ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उसने सरकार से जवाब भी मांगा है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बीते सात महीनों में यह यह 24 हमला है। शहीद जवानों के परिवारों को श्रद्धांजलि देते हुए तिवारी ने पूछा कि ये हमले क्यों हो रहे हैं? उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि सरकार सख्त कदम उठाते हुए सीमा पार से होने वाले आतंकवाद पर रोक लगाएगी। पाकिस्तान आतंकियों की मदद कर रहा है।' कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि कठुआ हमले के बाद सरकार को जवाब देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
PM मोदी का विशाखापत्तनम में रोड शो, CM नायडू और पवन कल्याण भी रहे मौजूद; लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
Tirupati Mandir Stampede: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत; 25 घायल
SPADEX Mission: फिर टली स्पैडेक्स मिशन की डॉकिंग, ISRO ने बताई इसके पीछे की वजह
One Nation,One Election: विपक्षी सांसदों ने एक साथ चुनाव कराने पर सवाल उठाए, BJP ने किया बचाव
जम्मू में पिस्तौलधारियों ने तड़तड़ाई गोलियां; दो युवक घायल, इलाके में फैली सनसनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited