गोवा में जब एस जयशंकर से मिले बिलावल भुट्टोः न हुई द्विपक्षीय मुलाकात, मगर डिनर पर मिले हाथ; पूर्व PM इमरान को लगी 'मिर्ची'

रोचक बात है कि यह साल 2011 के बाद से पड़ोसी मुल्क पाक से भारत की पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा है। बिलावल 2011 के बाद से भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गुरुवार (चार मई, 2023) को अपने भारतीय समकक्ष से मिले। डॉ.एस.जयशंकर से उनकी यह भेंट गोवा में रात्रिभोज (डिनर) के दौरान हुई। सूत्रों ने इस बारे में टाइम्स नाऊ नवभारत को बताया कि इस दौरान न सिर्फ दोनों मिले बल्कि उन्होंने हाथ भी मिलाए।

दरअसल, बिलावल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने गुरुवार को भारत पहुंचे। वह ऐसे वक्त पर एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) की मीटिंग में भाग लेने भारत आए, जब सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान के लगातार समर्थन सहित कई मुद्दों को लेकर दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच तनाव जारी है।

सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में बताया कि जयशंकर और भुट्टो के बीच द्विपक्षीय बैठक की फिलहाल कोई योजना नहीं है, क्योंकि फिलहाल पाकिस्तानी पक्ष से इसके लिए कोई अनुरोध नहीं आया है। बिलावल ने मीडिया से कहा, ‘‘एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने का मेरा फैसला एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दिखाता है। मेरी यात्रा विशेष रूप से एससीओ पर केंद्रित है और इसमें मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा की उम्मीद करता हूं।”

End Of Feed