पाकिस्तान पर अब 'डिजिटल स्ट्राइक'! PFI के समर्थन की मिली सजा? पाक का सरकारी ट्विटर अकाउंट भारत में बंद

जून में, भारत में ट्विटर ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र के पाकिस्तान दूतावासों के आधिकारिक अकाउंटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। अगस्त में, भारत ने 8 YouTube-आधारित समाचार चैनलों को भारत में बैन कर दिया था। भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल कई चैनलों को पहले ही बैन किया जा चुका है।

pakistan govt twitter

भारत में पाक सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद (फोटो- एपी)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • इस अकाउंट को पहले जुलाई में भी कर दिया गया था बंद
  • भारत सरकार 100 से ज्यादा यूट्यूब चैनल कर चुकी है बंद
  • नफरत फैलाने वाले 4 फेसबुक पेज भी कराया जा चुका है बंद
भारत ने पाकिस्तान पर एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक किया है। भारत में पाकिस्तानी सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। आधिकारिक हैंडल के ट्विटर पेज पर लिखा है कि कानूनी मांग के जवाब में भारत में अकाउंट को बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का यह पहला कदम नहीं है। इस अकाउंट पर भारत में पहले भी प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे बाद में खोल दिया गया था। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार- "जुलाई में जब भारत ने कई पाकिस्तानी हैंडल पर प्रतिबंध लगा दिया था, तब इस अकाउंट को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में इसे फिर से सक्रिय कर दिया गया। इस नई कार्रवाई के संबंध में ट्विटर की प्रतिक्रिया का इंतजार है।"
कहा जा रहा है कि पीएफआई के समर्थन के कारण इस अकाउंट को बैन किया गया है। दरअसल कनाडा में स्थित पाकिस्तान दूतावास ने पीएफआई पर बैन लगाने के भारत के फैसले का विरोध किया था। दूतावास ने पीएफआई के समर्थन में आवाज उठाई थी, शायद यही कारण है कि पाक के सरकारी ट्विटर अकाउंट को भारत में बंद कर दिया गया है।
इस साल अगस्त में, भारत ने आठ यूट्यूब-आधारित समाचार चैनलों को बैन कर दिया था, जिसमें एक पाकिस्तान से संचालित चैनल शामिल था।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों को लागू करके कार्रवाई की गई थी। बैन किए गए भारतीय YouTube चैनलों को नकली और सनसनीखेज थंबनेल का उपयोग करते हुए देखा गया था।
अब तक मोदी सरकार भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले 100 से अधिक यूट्यूब चैनल, 4 फेसबुक पेज, 5 ट्विटर अकाउंट और 3 इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited