पाकिस्तान पर अब 'डिजिटल स्ट्राइक'! PFI के समर्थन की मिली सजा? पाक का सरकारी ट्विटर अकाउंट भारत में बंद

जून में, भारत में ट्विटर ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र के पाकिस्तान दूतावासों के आधिकारिक अकाउंटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। अगस्त में, भारत ने 8 YouTube-आधारित समाचार चैनलों को भारत में बैन कर दिया था। भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल कई चैनलों को पहले ही बैन किया जा चुका है।

भारत में पाक सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद (फोटो- एपी)

मुख्य बातें
  • इस अकाउंट को पहले जुलाई में भी कर दिया गया था बंद
  • भारत सरकार 100 से ज्यादा यूट्यूब चैनल कर चुकी है बंद
  • नफरत फैलाने वाले 4 फेसबुक पेज भी कराया जा चुका है बंद
भारत ने पाकिस्तान पर एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक किया है। भारत में पाकिस्तानी सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। आधिकारिक हैंडल के ट्विटर पेज पर लिखा है कि कानूनी मांग के जवाब में भारत में अकाउंट को बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का यह पहला कदम नहीं है। इस अकाउंट पर भारत में पहले भी प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे बाद में खोल दिया गया था। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार- "जुलाई में जब भारत ने कई पाकिस्तानी हैंडल पर प्रतिबंध लगा दिया था, तब इस अकाउंट को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में इसे फिर से सक्रिय कर दिया गया। इस नई कार्रवाई के संबंध में ट्विटर की प्रतिक्रिया का इंतजार है।"
कहा जा रहा है कि पीएफआई के समर्थन के कारण इस अकाउंट को बैन किया गया है। दरअसल कनाडा में स्थित पाकिस्तान दूतावास ने पीएफआई पर बैन लगाने के भारत के फैसले का विरोध किया था। दूतावास ने पीएफआई के समर्थन में आवाज उठाई थी, शायद यही कारण है कि पाक के सरकारी ट्विटर अकाउंट को भारत में बंद कर दिया गया है।
End Of Feed