UN में एक्सपोज होते ही बौखला गया पाक- भुट्टो ने उगला PM मोदी के खिलाफ जहर, तो भारत से मिला करारा जवाब

यूएन में भारत के हमलों से बौखलाए बिलावल भुट्टो जरदारी ने ओसमा बिन लादेन पर पाकिस्तान का बचाव करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर अब भारत सरकार की ओर से भी कड़ा जवाब दिया गया है। भारत के इस जवाब से पाकिस्तान को एक बार फिर से मिर्ची लग सकती है।

यूएन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा आतंकवाद पर एक्सपोज होने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले पर अब भारत की तरह से भी जवाब दिया गया है। भारत ने कहा कि आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान बेनकाब हो चुका है, जिसकी बौखलाहट अब साफ दिख रही है।

मीडिया रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारत ने कहा है कि बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर टिप्पणी, उनकी गहरी निराशा को दर्शाती है। पाकिस्तान पूरे विश्व में आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार है। सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि विफल पाकिस्तानी राजनेताओं ने सेना के जनरलों को अपनी राजनीतिक शक्तियां सौंप दी हैं। सेना के जनरल जो कहते हैं, वही ये नेता संयुक्त राष्ट्र जैसे मंचों पर कहते हैं।

सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने 2008 के मुंबई हमलों के मामले में कुछ नहीं किया है। जकीउर रहमान लखवी और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी खुले घूम रहे हैं। भारत की ओर से कहा गया है- "पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन को एक शहीद के रूप में गौरवान्वित करता है। लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को आश्रय देता है।"

End Of Feed