होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कंगाल हो चुका पाक बना रहा न्यूक्लियर वेपन स्टोरेज एरिया, बड़े एयर बेस किए अपग्रेड

Pakistan News : एक्सक्लूसिव सैटलाइट इमेजेज देखकर साफ पता चलता है कि किस तरह पाकिस्तान अपने अलग-अलग एयर बेसेज पर न्यूक्लियर वेपन स्टोरेज एरिया और अंडर ग्राउंड बन्कर बनाकर खुद को परमाणु युद्ध के लिए तैयार कर रहा है। शुरुआत करते हैं कराची के पास मसूरूर एयरबेस से जहां पाकिस्तान न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट के लिए वेपन स्टोरेज एरिया तैयार कर चुका है।

Nuclear WeaponNuclear WeaponNuclear Weapon

अपने एयरबेस को अपग्रेड कर रहा है पाकिस्तान।

Pakistan News : पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने एक्सपोज हो चुका है। पाकिस्तान भले ही दुनिया के सामने अपना अलग चेहरा दिखाने की कोशिश करता आया हो लेकिन अंदर ही अंदर वह हमेशा युद्ध की साजिश रचता रहा है। पाकिस्तान बदहाल और कंगाल हो चुका है लेकिन पिछले कुछ सालों में उसने अपने न्यूक्लियर वारहेड्स बढ़ाने पर जोर दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत को कुछ ऐसे एक्सक्लूसिव इनपुट्स मिले हैं जिनमें पाकिस्तान की इस साजिश का खुलासा हुआ है। पाकिस्तान ने अपने 21 एयर बेसेज पर पिछले कुछ सालों में गुपचुप तरीके से न्यूक्लियर वारहेड्स का जखीरा बढ़ाया है।

सैटलाइट इमेजेज से हुआ खुलासा

एक्सक्लूसिव सैटलाइट इमेजेज देखकर साफ पता चलता है कि किस तरह पाकिस्तान अपने अलग-अलग एयर बेसेज पर न्यूक्लियर वेपन स्टोरेज एरिया और अंडर ग्राउंड बन्कर बनाकर खुद को परमाणु युद्ध के लिए तैयार कर रहा है। शुरुआत करते हैं कराची के पास मसूरूर एयरबेस से जहां पाकिस्तान न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट के लिए वेपन स्टोरेज एरिया तैयार कर चुका है। यह इलाका कराची डाउनटाउन से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पाकिस्तान ने वेपन स्टोरेज बन्कर बनाए हैं। इस पूरे बेस को एक न्यूक्लियर युद्ध के लिए तैयार किया जा चुका है।

Pak airbase

न्यूक्लियर वारहेड्स छुपाने की साजिश

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यहां एक अंडर ग्राउंड फैसिलिटी के तहत बन्कर बनाकर न्यूक्लियर वारहेड्स छुपाने की साजिश रची जा रही है। इन वेपन स्टोरेज एरियाज में फ्रंट गेट है सड़कें हैं, ढाई मीटर चौड़ी दीवारों वाले अंडरग्राउंड स्टोरेज बन्कर हैं। यह पूरा बेस बेहद हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। इस एयरबेस के बाहर से किसी को भनक भी नहीं लग सकती कि अंदर क्या चल रहा है लेकिन पाकिस्तान ने इस बात का ध्यान रखा है कि यह पूरा एयरबेस और यहां बनाया जाने वाला वेपन स्टोरेज एरिया सड़क रेल और हवाई रास्ते से वेल कनेक्टेड है ताकि जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द इन हथियारों को मोब्लाइज किया जा सके।

End Of Feed