पाकिस्तान की नई आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा, आर्मी स्कूलों के बच्चे को कर रहे हैं टारगेट, 10 प्वाइंट में समझें

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। अब वे भारतीय आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को टारगेट कर रहे हैं।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की नई साजिश का खुलासा हुआ है। देश को नुकसान पहुंचाने की नीयत से पाकिस्तानी एजेंसी भारतीय आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को टारगेट कर रही है। बच्चों के पास पाकिस्तान से कॉल और मैसेज आने का खुलासा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि ISI के खुफिया एजेंट्स कॉल करके और मैसेज करके बच्चों से पर्सनल जानकारियां मांग रहे हैं। स्कूली बच्चों को एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ने की भी बात सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि खुफिया एजेंट्स स्कूली टीचर बनकर स्टूडेंट्स से संपर्क कर रहे हैं और बच्चों से उनके पिता के बारे में जानकारी भी पूछ रहे हैं। इस खबर का खुलासा होने के बाद आर्मी स्कूल के बच्चों को अलर्ट कर दिया गया है।
  1. कल से, छात्रों को इन (8617321715, 9622262167) नंबरों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों (पीआईओ) से कॉल/व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त हो रहे हैं।
  2. आईएसआई के संचालक खुद को स्कूल शिक्षक बताकर जीपीएस से जुड़ने के लिए जानकारी मांग रहे हैं और ओटीपी भेज रहे हैं।
  3. ये संदिग्ध पीआईओ शुरू में किसी परिचित का संदर्भ देकर कॉल और मैसेज भेज रहे हैं और फिर छात्रों को ओटीपी शेयर करके अन्य जीपीएस (कथित तौर पर नए क्लास जीपीएस) में शामिल होने के लिए कह रहे हैं।
  4. कॉल पर, वे पिता की नौकरी डिटेल, स्कूल की दिनचर्या और समय के साथ-साथ वर्दी और शिक्षकों के नाम से संबंधित अन्य प्रश्न भी पूछ रहे हैं।
  5. इससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
  6. वे स्कूलों, सेना की गतिविधियों, सेना की स्थापना के बारे में जानकारी प्राप्त करने और लंबी दौड़ में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए इन समूहों का गठन करना चाहते हैं।
  7. इन समूहों के माध्यम से वे जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं।
  8. स्कूल और कॉलेजों से अनुरोध है कि वे शिक्षकों और छात्रों को जागरूक करें और यदि आवश्यक हो तो सभी जीपीएस को भंग कर दें और नए जीपीएस बनाएं।
  9. मैसेज अन्य नंबरों से भी आ सकते हैं और कार्यप्रणाली बदली जा सकती है।
  10. छात्रों और शिक्षकों को स्थान आदि शेयर करने के लिए भी कहा जाता है
End Of Feed