जिन्ना मेरे पिता से मिलने आए थे, पर हमने हाथ मिलाने से कर दिया था इन्कार- बोले फारूख अब्दुल्ला

Farooq Abdullah on Pakistan and Muhammad Ali Jinnah: ये बातें उन्होंने शनिवार (19 नवंबर, 2022) वहां के अखनूर में एक जन सभा के दौरान कहीं। वह आगे बोले- कोई भी धर्म खराब नहीं है। ये तो इंसान ही हैं, जो भ्रष्ट हैं। न कि धर्म...वे चुनाव के दौरान "हिंदू खतरे में हैं" का नारा दे देते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं। पर मेरी आपसे गुजारिश है कि आप इस चक्कर में न उलझें।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला।

Farooq Abdullah on Pakistan and Muhammad Ali Jinnah: जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा है- हमने कभी पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया है। मोहम्मद अली जिन्ना हमारे पिता से मिलने आए थे, पर हमने उनके साथ हाथ मिलाने से इन्कार कर दिया था। हमें इस बात की खुशी है। पाकिस्तान में लोग सशक्त नहीं है।

ये बातें उन्होंने शनिवार (19 नवंबर, 2022) वहां के अखनूर में एक जन सभा के दौरान कहीं। वह आगे बोले- कोई भी धर्म खराब नहीं है। ये तो इंसान ही हैं, जो भ्रष्ट हैं। न कि धर्म...वे चुनाव के दौरान "हिंदू खतरे में हैं" का नारा दे देते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं। पर मेरी आपसे गुजारिश है कि आप इस चक्कर में न उलझें।

End Of Feed