औकात में आया पाकिस्तान? भारत से दोस्ती का हाथ बढ़ाया; समझिए क्या है इसकी वजह

World News: क्या पाकिस्तान को भारत के सामन अपनी औकात का अंदाजा हो गया है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान ने 'दोस्ती का तराना' गाया है। आखिर ऐसी कौन सी जरूरत आन पड़ी है कि जो नई दिल्ली से इस्लामाबाद बेहतर रिश्ते चाहता है। आपको इस रिपोर्ट में सबकुछ बताते हैं।

भारत और पाकिस्तान

India-Pakistan Relations: आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को अब भारत से दोस्ती की जरुरत महसूस हो रही है। पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को नई दिल्ली के साथ बेहतर रिश्ते बनाने की इच्छा जाहिर की। एआरवाई न्यूज के मुताबिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के साथ व्यापारिक संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए ‘दो लोगों की जरूरत होती है’। उन्होंने भारत से संबंधों को बेहतर बनाने के लिए माहौल बनाने की अपील की।

बेहद खराब स्थिति है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था

2022 में आई विनाशकारी बाढ़, उच्च मुद्रास्फीति और राजनीतिक अस्थिरता के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है। खस्ता आर्थिक हालात के कारण आबादी की खाद्य और ऊर्जा जरुरतों को पूरा करने से संबंधित कई संकट पैदा हो गए हैं।

पाकिस्तान की सारी उम्मीदें अब सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कर्ज पर ही टिकी हैं जिसके लिए उसे कभी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) या फिर सऊदी अरब और चीन जैसे दोस्तों की तरफ देखना पड़ता है। ऐसे में भारत के साथ व्यापार में रुकावट के कारण उसके खुशहाली के रास्ते की एक बड़ी बाधा है।

End Of Feed