G-20 Summit: पीएम मोदी-शेख मोहम्मद की मुलाकात से तिलमिलाया Pakistan!-Video

जी20 शिखर सम्मेलन के बाद सऊदी के क्राउन प्रिंस 11 सितंबर से भारत का राजकीय दौरा करेंगे, विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी गई है, विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोहम्मद बिन सलमान 9 और 10 को जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद भारत का राजकीय दौरा करेंगे।

G-20 Summit: दिल्ली में G-20 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई अरब और मुस्लिम देशों के नेता पहुंचे, अबतक आपने देखा कि किस तरह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और बाकी मुस्लिम देशों के नेताओं का भारत में जी-20 सम्मेलन के दौरान गर्मजोशी से स्वागत हुआ इस सबके बीच एक और बेहद अहम तस्वीर सामने आई और वो तस्वीर है UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की, देखिये किस तरह शेख मोहम्मद बिन जायद मोदी से गले मिले और कितनी गर्मजोशी के साथ दोनों की मुलाकात हुई।

जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी दिल्ली आए बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में शामिल होने के एक दिन बाद भी भारत में मौजूद रहेंगे जिससे दुनिया भर में ये साफ मैसेज जाएगा कि भारत और सऊदी अरब के बीच मौजूदा संबंध कितने बेहतर हैं।

PM मोदी और मोहम्मद बिन सलमान के इससे पहले जून में फोन पर बातचीत हुई थी, जब दोनों कनेक्टिविटी, ऊर्जा, रक्षा, व्यापार और निवेश में संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत की थी।

End Of Feed