आतंकियों की मौत से बौखलाया पाक, अरनिया सेक्टर में गोलीबारी से डरे लोग, बंकर में गुजारी रात

Jammu and Kashmir : फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान इस बात पर सहमत हुए कि वे LOC पर एक दूसरे पर अकारण गोलीबारी नहीं करेंगे। तब से एलओसी शांत रहा है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की घटनाओं में कमी नहीं आई। पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण गोलीबारी से अरनिया सेक्टर के लोग दहशत में हैं।

Pakistan

अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। -सांकेतिक तस्वीर

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर करीब दो वर्षों तक सीजफायर समझौते का सम्मान करने वाला पाकिस्तान पांच आतंकियों के मारे जाने के बाद बौखला गया है। उसने भारत के साथ हुए सीजफायर समझौते को तोड़ते हुए अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से रात आठ बजे से भारी गोलीबारी की गई।

बंकर में रात गुजारी

फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान इस बात पर सहमत हुए कि वे LOC पर एक दूसरे पर अकारण गोलीबारी नहीं करेंगे। तब से एलओसी शांत रहा है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की घटनाओं में कमी नहीं आई। पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण गोलीबारी से अरनिया सेक्टर के लोग दहशत में हैं। लोगों ने बंकर में अपनी रात गुजारी।

सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया

गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा जिले के माछिल में घुसपैठ की कोशिश करने वाले लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकियों को सेना ने मार गिराया। समझा जाता है कि आतंकियों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। अरनिया में एक स्थानीय ने कहा, 'बॉर्डर यहां से 1.5 किलोमीटर दूर है। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग करीब रात 8 बजे शुरू हुई। हम सभी लोग घर के अंदर थे। ऐसा करीब 2-3 साल के बाद हुआ है।'

भीषण गोलीबारी से दहशत में लोग

अरनिया की एख महिला ने बताया, 'रात आठ बजे फायरिंग शुरू हुई। पाकिस्तान भीषण गोलीबारी कर रहा है।' एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि भारी गोलीबारी हो रही है। सभी लोग डरे हुए हैं। लोग रात भर बंकर में छिपे रहे।

दिया जा रहा उचित जवाब-बीएसएफ

बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने अरनिया इलाके में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ जवानों द्वारा उचित जवाब दिया जा रहा है। बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसमें एक जवान और चार नागरिक घायल हुए। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है। यह पूछे जाने पर कि क्या बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों को कोई नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि यह सुबह पता चलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited